Rourkela News: पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ राज्यभर में उबाल, हुए प्रदर्शन

Rourkela News: पहलगाम में आतंकी हमले में लोगों की मौत के बाद पूरे राज्य में उबाल है. शनिवार को जगह-जगह प्रदर्शन हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 27, 2025 12:03 AM
feature

Rourkela News: पहलगाम में आतंकी हमले में देश के नागरिकों की मौत के बाद से पूरे देश में उबाल है. लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर भारत सरकार से घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं. ओडिशा के सुंदरगढ़ समेत सभी जिलों में लोग इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंप रहे हैं. शनिवार को भी सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला, बिरमित्रपुर, राजगांगपुर, बंडामुंडा समेत झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ आदि जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया.

बिरमित्रपुर : कुआरमुंडा में व्यापारियों ने पांच घंटे बंद रखीं दुकानें

पहलगाम में हुए आतंकी घटना के खिलाफ शनिवार को कुआरमुंडा में दुकानदारों ने पांच घंटे दुकानें बंद रखीं. हमले में मारे गये पर्यटकों के परिवार को मुआवजा, आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दुकानदारों ने की. बंद को सफल बनाने में कुआरमुंडा नागरिक कमेटी की ओर से सभी से अपील की गयी थी. कमेटी के राजेश केरकेट्टा, लालू सिंहदेव, शैलेश सिंह, राजेंद्र आदि के सहयोग से बंद सफल रहा.

बिरमित्रपुर में शनिवार की शाम तिरंगा रैली निकालकर लोगों ने आक्रोश जताया. यह रैली संडे मार्केट से निकलकर गोल मार्केट चाइना टाउन होते हुए बिरसा मुंडा बस स्टैंड पहुंची, रैली में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाये गये. बिरसा मुंडा बस स्टैंड के पास सुनील तिवारी,अशोक गोप, बीके शुक्ला, मोहन दोदराजका, विनोद अग्रवाल , सुनील कैथा ने पहलगाम घटना की भर्त्सना की तथा सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. रैली में जयराज गोप,अशोक अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र वर्मा, बंटी अग्रवाल शामिल हुए

राउरकेला : ओएसइबी इम्पलाइज यूनियन ने कैंडल मार्च निकाला

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों की ओर से आक्रोश रैली, कैंडल मार्च व मौन जुलूस निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में उदितनगर स्थित टाटा पावर कार्यालय के पास शनिवार की शाम ओएसइबी इम्पलाइज यूनियन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया और आतंकी हमले की निंदा करने के साथ भारत सरकार से आतंकवादियों के समूल नाश करने की मांग रखी गयी.

बरगढ़ : हिंदू एकता मंच ने निकाली आक्रोश रैली

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बरगढ़ जिला हिंदू एकता मंच ने आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम बरगढ़ के जिलाधिकारी आदित्य गोयल को एक स्मार पत्र सौंपा. बरगढ़ गांधी चौक पर मंच की ओर से निकाली गयी रैली जिलाधिकारी कार्यालय तक गयी. रैली के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें देश से बाहर निकालने की मांग की गयी. रैली में किशोर विभार, प्रताप कुमार पटनायक, परमानंद मिश्रा, प्रीतम सिंह, अंकुर मल्लिक, सत्यसाईं नायक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version