Rourkela News: बारिश से किसान उत्साहित, सुंदरगढ़ के सभी ब्लॉकों में धान रोपनी शुरू

Rourkela News: पानपोष अनुमंडल के नुआगांव और बिसरा ब्लॉक समेत सभी क्षेत्रों में धान रोपनी शुरू हो गयी है. किसानों में उत्साह है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 27, 2025 12:37 AM
an image

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में लगातार बारिश के बीच धान की रोपनी का काम शुरू हो गया है. पानपोष अनुमंडल के नुआगांव ब्लॉक और बिसरा ब्लॉक में भी शनिवार को खेतों में महिलाओं को धान रोपते देखा गया. महिलाएं धान की रोपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खेतों में काम कर रही हैं और धान की रोपाई को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. महिला मजदूरों को इसके लिए 200 से 250 रुपये की मजदूरी के साथ भोजन भी प्रदान किया जा रहा है.

किसानों ने अनुकूल परिस्थितियों का उठाया लाभ

किसानों ने लगातार बारिश के कारण धान की रोपाई के लिए अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठाया है. वे अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं और अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे हैं. सभी ब्लॉक में कृषि विभाग ने किसानों को धान की रोपनी के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की हैं. विभाग के अधिकारी किसानों को धान की रोपाई के लिए आवश्यक सलाह और समर्थन प्रदान कर रहे हैं. नुआगांव ब्लॉक में धान की रोपाई का काम जोरों पर है. बिसरा ब्लॉक में धान रोपनी शुरू हो गयी है.

सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा में सर्वाधिक 108 मिमी बारिश

सुंदरगढ़ जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. जिले के सभी 17 प्रखंडों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को जिले में कुल 1083.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी. लेफ्रीपाड़ा में सबसे अधिक 108 मिमी बारिश हुई, जबकि बणई में 104.4 मिमी बारिश हुई. वही राउरकेला में 13.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. लेकिन कम बारिश होने के बाद भी शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.

शुक्रवार को किस ब्लॉक में हुई कितनी बारिश

लेफ्रीपाड़ा: 108 मिमी, बणई: 104.4 मिमी, सुंदरगढ़: 88.4 मिमी, सबडेगा: 91.3 मिमी, लाठीकटा: 85 मिमी, गुरुंडिया: 80.6 मिमी, कोइडा: 74 मिमी, टांगरपाली: 70.2 मिमी, बिसरा: 62 मिमी, बड़गांव: 58.6 मिमी, बालीशंकरा: 46 मिमी, राजगांगपुर: 42.2 मिमी, हेमगिर: 41 मिमी, लहुणीपाड़ा: 35 मिमी, कुतरा: 33.4 मिमी, कुआरमुंडा: 29.6 मिमी, नुआगांव: 20.3 मिमी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version