Sundergarh News: सशस्त्र बलों की देशभक्ति और बहादुरी को किया सलाम

Sundergarh News: सुंदरगढ़ में पराक्रम शोभायात्रा में केंद्रीय मंंत्री जुएल ओराम व विस उपाध्यक्ष भवानीशंकर भोई शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 15, 2025 11:55 PM
feature

Sundergarh News: जम्मू के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था. भारतीय सशस्त्र बलों के असाधारण साहस और वीरता के कारण पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया और कई आतंकवादी मारे गये. आज देश के लोगों को भारतीय सेना की बहादुरी और पराक्रम पर गर्व है. इस सफलता पर पूरे राज्य के साथ ही सुंदरगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर पराक्रम शोभायात्रा निकाली गयी.

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

भारत की संप्रभुता और भारतीयों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की देशभक्ति और बहादुरी के सम्मान में गुरुवार को सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा रैली ‘पराक्रम शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम और ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, उप जिलापाल, दशरथी सराबू, जिला शिक्षा अधिकारी अमूल्य पधान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा कुमारी नंदा, कार्यपालक अधिकारी विकास मुंडारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संघ, बड़ी संख्या में लोग, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, खेल संस्थान, विभिन्न संस्थाएं, स्वैच्छिक संगठन उपस्थित थे. शोभायात्रा में जिलापाल कार्यालय से शुरू होकर मेडिकल चौक, शंकरा, पारिजात पार्क चौक होते हुए पुन: जिलापाल कार्यालय पर समाप्त हुआ.

भारतीय सेना ने आतंकवाद और उन्हें पनाह देने वाले देश को दिया करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में शामिल हुए शहरवासी

राउरकेला नगर निगम की ओर से गुरुवार शाम पांच बजे बिसरा चौक से एक और तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस तिरंगा यात्रा के बारे में भाजपा के प्रवक्ता गंगाधर दाश की ओर से भाजपा मीडिया ग्रुप में सूचना दी गयी थी. इस तिरंगा यात्रा में भाजपा नेताओं के साथ ही आम जनता भी शामिल रही थी. इसमें भाजपा की ओर से रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले, सुब्रत पटनायक, अमिताभ सामल, विश्वरंजन बेउरा, पूर्व विधायक प्रभात महापात्र, प्रमिला दास व अन्य नेताओं ने शामिल होकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को बधाई देने के साथ उनके प्रति आभार जताया. यह तिरंगा यात्रा बिसरा चाैक से निकलकर मेन रोड से होकर उदितनगर स्थित आंबेडकर चौक पर पहुंच कर संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version