Rourkela News: आर्मर ग्रेड प्लेट्स के उत्पादन में चुनौतियों व बाजार स्थिति पर हुई चर्चा

Rourkela News: आरएसपी में आर्मर ग्रेड प्लेट के उत्पादन पर प्रदर्शन संवर्धन योजना कार्यशाला शिक्षण एवं विकास विभाग में आयोजित हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 17, 2025 11:43 PM
an image

Rourkela News:राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के शिक्षण एवं विकास विभाग में गुरुवार को आर्मर ग्रेड प्लेटों के उत्पादन लक्ष्य को 300 टन/माह से बढ़ाकर 500 टन/माह करने पर केंद्रित एक प्रदर्शन संवर्धन योजना कार्यशाला शुरू हुई. दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) डॉ पीके साहू, मुख्य महा प्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी) आरके बिसारे और महा प्रबंधक प्रभारी (एसपीपी) डॉ पीके पाढ़ी के साथ-साथ कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसमें स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी), पीपीसी, आरसीएल, पीएम, एनपीएम, विपणन और वित्त एवं लेखा सहित प्रमुख विभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

कार्यशाला में चर्चाओं के बाद प्रस्तुत की जायेगी कार्ययोजना

उद्घाटन सत्र में, वरिष्ठ प्रबंधक (एसपीपी) बी महतो ने वर्तमान उत्पादन स्थिति, निर्धारित लक्ष्यों और 500 टन प्रति माह आर्मर ग्रेड प्लेट्स के उत्पादन के लिए आने वाली चुनौतियों पर एक व्यापक प्रस्तुति दी. उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसएन राव ने आर्मर ग्रेड प्लेटों की वर्तमान बाजार और वित्तीय स्थिति पर चर्चा की. कार्यशाला में विस्तृत सिंडिकेट चर्चाएं शामिल हैं, जिसके बाद कार्य योजना प्रस्तुतियां जायेंगी. 18 मई को होने वाले समापन सत्र में कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा और उसे अंतिम रूप दिया जायेगा. कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ पीके पाढ़ी के स्वागत भाषण से हुई, जबकि आरके बिसारे ने समारोह की रूप-रेखा प्रस्तुत की. कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) अर्नपूर्णा बेहेरा, प्रबंधक (एसपीपी) शम्स गजाली और कनिष्ठ अभियंता(एलएंडडी) एचसी पंडा द्वारा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version