Bhubaneswar News: वन महोत्सव के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति ने शनिवार को राजभवन परिसर में पौधरोपण अभियान का नेतृत्व किया. राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत राजभवन स्थित श्यामानंद पार्क में एक पौधा का रोपण किया. इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी और परिसर के विभिन्न हिस्सों में कई पौधे लगाये.
आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने पौधरोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हम सबको व्यक्तिगत और संस्थागत स्तर पर उठानी चाहिए. गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राजभवन पहले ही कई प्रभावी कदम उठा चुका है. पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की खपत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की गयी है और राज्यपाल के वाहन बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किये गये हैं. ये प्रयास न केवल सतत विकास को दर्शाते हैं, बल्कि ओडिशा में हरित शासन के एक आदर्श मॉडल के रूप में राजभवन को स्थापित करते हैं.
झारसुगुड़ा : महिला कॉलेज में वज्रपात जागरुकता और वन महोत्सव कार्यक्रम
झारसुगुड़ा महिला कॉलेज में वज्रपात जागरुकता और वन महोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ. इसका आयोजन यूथ रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि सुरेन कुमार प्रधान ने वज्रपात के कारण, प्रभाव और इससे बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी. प्राचार्या नंदिनी शतपथी की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका डॉ संघमित्रा पृष्टि ने किया. अध्यापिका रेणुका पुजारी, डॉ विजय लक्ष्मी बोहिदार, क्षितीश्री भोई, फातिमा बी, रेशमा एक्का, रेणुका पटेल और अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सहयोग किया. कार्यक्रम का उद्देश्य वज्रपात के बारे में जागरुकता बढ़ाना और वन महोत्सव के महत्व को समझाना था.
झारसुगुड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल में मना वन महोत्सव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है