Bhubaneswar News: प्रद्युम्न त्रिपाठी राउरकेला और रोहित पुजारी संबलपुर जिला बीजद अध्यक्ष बने

Bhubaneswar News: बीजद ने छह संगठनात्मक इकाइयों के नये अध्यक्षों की घोषणा की है. प्रद्युम्न त्रिपाठी को राउरकेला जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 5, 2025 11:36 PM
feature

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को छह प्रमुख सांगठनिक जिलों के लिए नये अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की. राज्य के रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप केसरी देव ने एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिये यह जानकारी दी. वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक चंद्र पंडा को भुवनेश्वर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आशीष चक्रवर्ती को क्योंझर जिला इकाई की कमान सौंपी गयी है, जबकि प्रद्युम्न त्रिपाठी को राउरकेला इकाई का नेतृत्व सौंपा गया है. डॉ देवाशीष मरांडी को मयूरभंज-2 इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, रोहित पुजारी और सरोज कुमार मेहर को क्रमशः संबलपुर और बलांगीर जिला इकाइयों का अध्यक्ष बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि यह कदम 15 अप्रैल को की गयी बीजद की उस पूर्व घोषणा के बाद उठाया गया है, जब पार्टी ने 18 नये जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किये थे, जो इसके संगठनात्मक पुनर्गठन का एक महत्वपूर्ण चरण था.

बीजद की राजनीतिक मामलों की समिति गठित

बीजद ने विभिन्न फ्रंट लाइन संगठनों के लिए संयोजकों की नियुक्ति की

दिलीप तिर्की बने बीजद अल्पसंख्यक सेल के संयोजक

बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने अल्पसंख्यक सेल का पुनर्गठन किया है. इसी क्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व हॉकी स्टार दिलीप तिर्की को अल्पसंख्यक सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है. बीजद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार, रिजवाना बेगम को सह-संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा, राज्यसभा सांसद मुजिबुल्ला खान को दक्षिण अंचल, आयूब खान को पश्चिम अंचल और शेख निजामुद्दीन को मध्यांचल का सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version