Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को छह प्रमुख सांगठनिक जिलों के लिए नये अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की. राज्य के रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप केसरी देव ने एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिये यह जानकारी दी. वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक चंद्र पंडा को भुवनेश्वर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आशीष चक्रवर्ती को क्योंझर जिला इकाई की कमान सौंपी गयी है, जबकि प्रद्युम्न त्रिपाठी को राउरकेला इकाई का नेतृत्व सौंपा गया है. डॉ देवाशीष मरांडी को मयूरभंज-2 इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, रोहित पुजारी और सरोज कुमार मेहर को क्रमशः संबलपुर और बलांगीर जिला इकाइयों का अध्यक्ष बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि यह कदम 15 अप्रैल को की गयी बीजद की उस पूर्व घोषणा के बाद उठाया गया है, जब पार्टी ने 18 नये जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किये थे, जो इसके संगठनात्मक पुनर्गठन का एक महत्वपूर्ण चरण था.
संबंधित खबर
और खबरें