Rourkela News: ब्राह्मणी नदी का जल लेकर 316 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Rourkela News: उदितनगर में श्रीजगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 29, 2025 12:04 AM
feature

Rourkela News: पानपोष से ब्राह्मणी नदी का जल उठाकर 316 महिलाओं ने सोमवार को कलश यात्रा निकाली. पानपोष से उदितनगर मंदिर तक यह कलश यात्रा निकली. जिसमें अलग-अलग तरह की झांकी आकर्षण का केंद्र थी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जगह-जगह स्वागत किया गया और उनपर पुष्प वर्षा की गयी. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात थी.

पुरी से आये पंडितों ने करायी पूजा-अर्चना

कलश यात्रा में भगवान के वेष में बच्चे शामिल हुए. उनका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह स्वागत किया. श्रद्धालुओं के बीच शरबत और पानी का वितरण किया गया. उदितनगर स्थित नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर के चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सोमवार को दूसरा दिन था. कलश यात्रा पहुंचने के बाद पुरी से आये 10 पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. वहीं रविवार रात तक कार्यक्रम चला. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.

30 अप्रैल को महाप्रभु मंदिर में करेंगे प्रवेश

पवित्र अक्षय तृतीया के अवसर पर 30 अप्रैल को महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करेंगे. पुरी धाम के महाराज तथा महाप्रभु के प्रथम सेवक श्री दिव्यसिंह देव के करकमलों द्वारा समस्त देवताओं की स्थापना की जायेगी. साथ ही साधु, संन्यासी, महंत एवं श्रीधाम पुरी मंदिर के श्री ठाकुर जी के पुजारी ने इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की सहमति प्रदान की है. इससे पहले चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से उदितनगर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है.

चार करोड़ की लागत से तैयार हुआ है मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version