Rourkela News: भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ श्रीमंदिर लौटेंगे प्रभु जगन्नाथ
Rourkela News: राउरकेला के विभिन्न मंदिरों से शनिवार को बाहुड़ा रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसमें शामिल होकर श्रद्धालु आशीर्वाद लेंगे.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 5, 2025 12:54 AM
Rourkela News: महाप्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में प्रवास के बाद शनिवार को बाहुड़ा रथयात्रा में वापस जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे. वहां पर छह जुलाई काे रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का सोना वेश होगा. वहीं सात जुलाई को अधरपणा अनुष्ठान किया जायेगा है. आठ जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ का निलाद्री बिजे होगा.
महाप्रभु जगन्नाथ का राज राजेश्वरी वेश देखने उमड़े श्रद्धालु
मौसीबाड़ी में बाहुड़ा यात्रा की तैयारियां पूरी
लाठीकटा : संध्या दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़
राजगांगपुर : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़ा जनसैलाब
भगवान जगन्नाथ शनिवार को बाहुड़ा यात्रा में भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार हो वापस अपने घर पहुंचेंगे. राजगांगपुर पहाड़ी मंदिर स्थित गुंडिचा मंदिर समिति द्वारा सात दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रवचन, भजन संध्या व नृत्य-गीत का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में भक्त रोजाना इन कार्यक्रमों में शामिल हुए. भगवान के अलग-अलग वेश का दर्शन कर भक्त भाव विभोर होते नजर आये. रोजाना प्रसाद व भंडारा का आयोजन भी किया गया. कुमारकेला और राठौर कॉलोनी स्थित मौसी मां मंदिर में भी भगवान के अलग अलग वेश का भक्तों ने दर्शन किया तथा प्रसाद सेवन किया.
बंडामुंडा : बाहुड़ा यात्रा में शामिल होकर भक्ते लेंगे आशीर्वाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है