Bhubaneswar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर) पर ओडिशा में एक पेड़ मां के नाम-2.0 अभियान के तहत एक दिन में 75 लाख पेड़ लगाये जाएंगे. यह पहल प्रधानमंत्री को ओडिशावासियों की ओर से एक विशेष उपहार के रूप में समर्पित होगा. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोकसेवा भवन में आयोजित ””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है और राज्य सरकार इसे अभूतपूर्व सफलता तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें