Rourkela News: झीरपानी थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने के गहने छीनने के मामले की जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है. दोनों आरोपियों से जब्त सामान में दो सोने की चेन, दो मोबाइल फोन, एक बजाज मैक्सिमा ऑटो, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. झीरपानी थाना में शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में डीएसपी योगेश पंडा ने यह जानकारी दी.
28 जून की रात 8:30 बजे हुई थी छिनतई की वारदात
बताया गया कि गत 29 जून, 2025 को दोपहर 12:15 बजे सी/91, कोयल नगर निवासी सर्वेश्वर मल्लिक की पत्नी मनोरमा मल्लिक (75) ने झीरपानी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 28 जून 2025 की रात करीब 8:30 बजे जब वह सी-ब्लॉक के पास गुंडिचा मंदिर से लौट रही थीं, एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आया व उनके गले से सोने का हार छीन लिया. जिसके बाद उसका साथी जो बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, उसके साथ बैठकर फरार हो गये. एक अन्य घटना में जगदा क्वार्टर नंबर जे/108 की बिबियाना कांदिर के पति विलियम सिंदूर ने झीरपानी थाना में शिकायत की थी कि 02 मई 2025 को शाम लगभग 7:30 बजे, जब वह झीरपानी चर्च से प्रार्थना करके लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे से आये और उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये. तीसरी घटना में मकान नंबर बी/163, कोयल सिटी की आशा लता के पति पी प्रवीण कुमार ने 23 अक्टूबर, 2023 को शिकायत की थी कि सुबह 6:00 बजे, वह शक्तिनगर स्टेट बैंक की ओर जा रहे थे, उस समय दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे से आये और उसके गले से लगभग 10 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली और उसी बाइक पर भाग गये.
पारंपरिक और तकनीकी सुरागों की पड़ताल में मिली सफलता
इन तीनों घटनाओं में झीरपानी थाना पुलिस ने जांच कर बिरमित्रपुर थाना अंतर्गत धांगरीनाचा गांव में छिपे आरोपी राजेश साहू उर्फ हांडी (33) और बसंती कॉलोनी मालगोदाम इलाके के अक्षय उर्फ सतीश कुमार वर्मा उर्फ एसके (35) को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान सभी पारंपरिक और तकनीकी सुरागों की पड़ताल की गयी और आरोपी राजेश साहू उर्फ हांडी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया है कि पुलिस हिरासत में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. वहीं रिसीवर अक्षय उर्फ एसके उर्फ सतीश कुमार वर्मा को ढूंढ़कर उसके पास से सोने की चेन बरामद कर ली गयी. पुलिस ने अपराध के दौरान परिवहन और संचार के साधन के रूप में इस्तेमाल किये गये वाहन और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों राजेश साहू उर्फ हांडी के खिलाफ 16 मामले लंबित हैं, जबकि सतीश कुमार वर्मा उर्फ अक्षय उर्फ एसके पर लूट के तीम मामले दर्ज हैं.
लाठीकटा में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद