Bhubaneswar News: ओडिशा प्रदेश के गठन और ओड़िया भाषा के संरक्षण में मधुबाबू के योगदान को किया याद

Bhubaneswar News: उत्कल गौरव मधुसूदन दास की 177वीं जयंती पर राज्य सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 29, 2025 12:06 AM
feature

Bhubaneswar News:ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत राज्य के विभिन्न दलों के नेताओं और विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने सोमवार को उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी 177वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. राजभवन चौक पर उत्कल गौरव की प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और मधु बाबू के नाम से जाने जाने वाले मधुसूदन दास के सम्मान में पुष्प अर्पित किये.

राज्य के औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री माझी ने मधु बाबू को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि उत्कल गौरव मधुसूदन दास ने ओडिशा को अलग राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका निभायी थी. वह ओडिशा के गौरव थे और उन्होंने राज्य के औद्योगिकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मधु बाबू द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हमने एक अप्रैल को उत्कल दिवस कटक जिले के सत्यभामापुर में मधु बाबू के जन्मस्थान पर मनाया. विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक्स पर लिखा, मैं ओडिया गौरव के प्रतीक उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं. अलग ओडिशा प्रांत के गठन, राज्य के औद्योगिकीकरण और भाषा संरक्षण में उनका अद्वितीय योगदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत है.

मधुबाबू का योगदान सीमा से परे : भक्त चरण दास

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी राजभवन चौक जाकर उत्कल गौरव मधुसूदन दास को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों को जगाने वाली उनकी ओड़िया भाषा की कविताएं आज भी महत्वपूर्ण हैं. हम सब उनके आभारी हैं. उनका योगदान सीमाओं से परे है. बीजद नेता लेखश्री सामंतसिंहार, पूर्व मंत्री अशोक पांडा और कई अन्य लोगों ने राजभवन चौक पर उत्कल गौरव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उत्कल सम्मिलनी और कुछ अन्य सामाजिक संगठनों के अलावा कांग्रेस, बीजद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसे राजनीतिक दलों ने भी मधुसूदन दास की जयंती के अवसर पर अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में अलग-अलग बैठकें कीं. ओडिशा विधानसभा परिसर में भी एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और कई अन्य सांसदों ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास को श्रद्धांजलि दी. ओडिशा सरकार ने भी मधु बाबू की जयंती मनाने के लिए दिनभर कई कार्यक्रमों की योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version