Rourkela News: भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजी स्मार्ट सिटी

Rourkela News: पहलगाम में आतंकी वारदात को लेकर देश सहित राउरकेला में भी भारी गुस्सा और आक्रोश है. शुक्रवार को शहरवासियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 26, 2025 12:01 AM
feature

Rourkela News: पहलगाम में आतंकी वारदात को लेकर देश सहित राउरकेला में भी भारी गुस्सा और आक्रोश है. शुक्रवार को भारी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. शाम पांच बजे बिसरा चौक से यह कैंडल मार्च निकला. जिसमें अलग-अलग संगठनों से लोग शामिल हुए. भगवा ध्वज और तिरंगा के साथ लोगों ने मुख्यमार्ग से रैली निकाली. जिसमें शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरी स्मार्ट सिटी गूंज उठी. भारी संख्या में लोग इस मार्च में शामिल हुए. सभी की आंखों में गुस्सा और दु:ख नजर आ रहा था.

मुख्यमार्ग से होते हुए एडीएम कार्यालय पहुंचे

टेनसा में हिंदू जागरण मंच ने निकाली विरोध रैली

बणई अनुमंडल के टेनसा में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिंदू जागरण मंच की ओर से रैली निकाली गयी. इस आतंकी हमले के खिलाफ सरकार की ओर से कठोर कदम उठाने की मांग की गयी. इस दौरान आतंकवाद विरोधी नारे भी लगाये गये.

राजगांगपुर : विहिप ने निकाली आक्रोश रैली

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाल मौन कैंडल जुलूस

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार देर शाम राउरकेला महानगर निगम चौक से उदितनगर स्थित आंबेडकर चाैक तक मौन कैंडल जुलूस निकाला गया. आंबेडकर चौक पर दो मिनट मौन रखकर दिवंगत पर्यटकाें की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौन जुलूस समाप्त होने के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि राय ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि यह एक कायराना, घृणित व निंदनीय कार्य है. भारत सरकार को इस हमले के जिम्मेदार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के साथ इसमें संलिप्त आतंकवादियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान अन्य लोगों में देव्रवत बिहारी, रश्मिरंजन पाढ़ी, ज्ञानेंद्र दास, गणेश प्रधान, रामानंद श्रीचंदन, वीरेंद्रनाथ पटनायक, आशीष मोहंती, नचिकेता महापात्र, इं. खदाल सेठी, मानू सामल, प्रफुल्ल प्रधान, धुषा नायक, रघु दास, बैलोचन साहू, विश्वनाथ बारिक, प्रबोध दास,विनोद राउत, रंजीता मल्लिक, सरोज लेंका, शिबू दीप, विजय आपट, सुधीरनाथ, बसंत सामल, शेख समीम, इजाज अख्तर, सुमित कंसारी, इस्ताहार अहमद, मो. मोइन, धरमा नायक,श्याम सागर, डेविड राव, दिवाकर दीप, गौतम महानंद, डेविड प्रधान, प्रतिमा मिश्र, शिबू साहू व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version