Rourkela News: जिलापाल ने लोगों की सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को समाधान का दिया निर्देश
Rourkela News: लाठीकटा ब्लॉक में जन शिकायत सुनवाई शिविर में जिलापाल व अन्य अधिकारियों ने 58 शिकायतें सुनीं. समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश दिया.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 2, 2025 11:33 PM
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को लाठीकटा ब्लॉक के लिए जन शिकायत सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 58 शिकायतें पहुंचीं. जिनका त्वरित समाधान करने के लिए जिलाधीश की ओर से विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह जनसुनवाई सुबह 8:00 बजे शुरू हुई और 10:00 बजे तक चली. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद दूर-दूर से पहुंचे लोगों की शिकायतें स्वीकार नहीं की गयीं. जिलापाल मनोज महाजन स्वयं 9:45 बजे शिविर में शामिल हुए.
दिव्यांगों में सहायक उपकरण वितरित
इससे पहले उपजिलापाल, अतिरिक्त जिलाधीश, स्थानीय तहसीलदार, वन विभाग, ग्रामीण जलापूर्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, बीडीओ तथा पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इस दाैरान जिलापाल ने लोगों द्वारा उठायी गयी. प्रदूषण, सड़क बंद होने व जमीन हड़पने की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये. अंत में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित किये गये. इसमें 4 दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा दो को श्रवण यंत्र प्रदान किये गये.
बरगढ़ : जन सुनवाई में पहुंची 85 शिकायतें, एक का हुआ निबटारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है