Rourkela News: तुमकेला, हमीरपुर और लाठीकटा के अंदरूनी इलाकों में चले आमो बस : दुर्गा तांती

Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक ने क्रूट के जीएम से मुलाकात कर तुमकेला, हमीरपुर और लाठीकाटा के विभिन्न क्षेत्रों में आमो बस चलाने की मांग की है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 4, 2025 11:31 PM
feature

Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने भुवनेश्वर दौरे के दौरान पूरे ओडिशा में आमो बस के प्रभारी क्रूट के जीएम (ओएंडएम) और आइएएस अधिकारी संजय कुमार बिस्वाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तुमकेला, हमीरपुर और लाठीकटा के अंदरूनी इलाकों तक आमो बस चलाने की मांग की. इस दौरान जीएम बिस्वाल ने विधायक दुर्गा तांती को आश्वासन दिया कि उनके प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लिया जायेगा.

विधायक ने अतिरिक्त जिलापाल को सौंपा था ज्ञापन

रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने पिछले महीने राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल को एक पत्र लिखकर इस्पात शहरी क्षेत्र के लुआकेरा, तुमकेला और कल्याणी रॉय कॉलेज तक आमो बस सेवा प्रदान करने और लाठीकटा ब्लॉक क्षेत्र के रामजोड़ी, मुंडाजोर, टिमजोर और मानको जैसे कुछ नये स्थानों में हमारी बस सेवा शुरू करने के लिए कहा था. इसके बाद अतिरिक्त जिलापाल ने आमो बस प्रबंधन के प्रभारी स्थानीय विभागीय अधिकारी को एक पत्र लिखा और उन्हें विधायक के प्रस्ताव पर कार्रवाई करने के लिए कहा था.

तुमकेला, लुआकेरा के ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ

आमो बस सेवा रिंगरोड से होकर संचालित होने के कारण लुआकेरा व तुमकेला के ग्रामीणों को सेक्टर-13, 14 या 15 चौक तक बस पकड़ने आना पड़ता है. रिंगरोड से तुमकेला व लुआकेरा की दूरी ज्यादा होने से लोगों को काफी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है. इसके अलावा इस्पात कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी बस पकड़ने सेक्टर-15 रिंगरोड चौक तक आना पड़ता है तथा यहीं पर कॉलेज जाने के लिए उतरना भी पड़ता है. लेकिन कॉलेज तक काफी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है. वहीं आमो बस की 124 नंबर रूट की बस जाने से हमीरपुर के कल्याणी राय कॉलेज तक जानेवाले छात्र-छात्राओं को कुछ दूरी चलकर भी तय करनी पड़ती है. जिससे आमो बस वहां तक चलने से ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी.

आश्वासन को अमली जामा पहनाये जाने का सभी को है इंतजार

वर्तमान कॉलेज की छुट्टियां चल रही हैं. आगामी एक पखवाड़ा के अंदर कॉलेज खुल जायेंगे. यदि इसी बीच क्रूट प्रबंधन की ओर से इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जाये, तो इसका लाभ छात्र-छात्राओं के साथ तुमकेला, लुआकेरा, सेक्टर-13, 14, 15, 16, 17, 18, 19 में रिंगरोड से दूर रहनेवाले लोगों को भी मिलेगा.

इस्पातांचल के सभी सेक्टरों से होकर चलायी जाये आमाे बस : रवि राय

राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय ने भी आमो बस चलाये जाने से संबंधित अपनी मांग रखी है. उनका कहना है कि इस्पातांचल में कुछ वर्षों पूर्व टाउन बसें चला करती थीं. जाे कि अलग-अलग सेक्टरों के अंदर से होकर गुजरती थीं. आम जनता को इसका काफी लाभ मिलता था. उसी तर्ज पर आमो बस को भी सभी सेक्टरों के अंदर से होकर चलाया जाना चाहिए. इससे आम जनता को काफी लाभ होगा. उन्होंने इसे लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version