Bhubaneswar News: सुंदरगढ़ समेत चार जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित

Bhubaneswar News: आइएमडी ने ओडिशा के कई जिलों में भारी बारीश की संभावना व्यक्त की है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 30, 2025 12:24 AM
an image

Bhubaneswar News: उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण धीरे-धीरे उत्तरी ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने रविवार को पूर्वानुमान जताया कि अगले 24 घंटों के दौरान (सोमवार को) ओडिशा के चार जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

आइएमडी ने सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर और बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना व्यक्त की है. वहीं छह जुलाई तक के लिए राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देवगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, अनुगूल, ढेंकनाल, जाजपुर और भद्रक जिलों में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नुआपाड़ा, बलांगीर, सुवर्णपुर, कालाहांडी, कंधमाल, गंजाम, बरगढ़, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, नयागढ़, बौध, खुर्दा, पुरी और गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ भारी वर्षा, गरज और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ओडिशा सरकार ने बालेश्वर जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की

खतरे के निशान के ऊपर बह रही जलका नदी

ब्राह्मणी में पानी का बहाव देखने उमड़ी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version