Sundergarh News: स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे के विकास पर दिया जोर

Sundergarh News: सुंदरगढ़ के विकास भवन में जिला परिषद की समीक्षा बैठक हुई. जिलापाल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 12:25 AM
feature

Sundergarh News: जिला परिषद की एक समीक्षा बैठक सुंदरगढ़ के जिपालाल मनोज सत्यवान महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित हुई. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्र के बुनियादी ढांचों को विकसित करने पर जोर दिया गया. जिलापाल ने सभी को निर्देशित किया कि जहां भी कमी है, उसकी पहचान कर उसपर तत्काल काम शुरू करें.

स्वच्छ भारत मिशन, शिशु भवन विकास समेत अन्य योजनाओं पर हुई चर्चा

जिला परिषद की समीक्षा बैठक में सीडीओ-सह-इओ जिला परिषद और अन्य जिला अधिकारियों ने भाग लिया. समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, शिशु भवन विकास, पीएमश्री स्कूल और स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और पशुधन केंद्रों की मरम्मत और रखरखाव सहित प्रमुख विकास प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गयी. चर्चा में पीएमएवाई और अंत्योदय गृह योजना के कार्यान्वयन की स्थिति, एमजीएनआरइजीएस के तहत रोजगार दिवस सृजन, ओआरएमएएस के माध्यम से ग्रामीण विपणन को बढ़ावा देना और राज्य और केंद्रीय वित्त आयोगों द्वारा समर्थित योजनाओं की प्रगति शामिल थी. जमीनी स्तर पर प्रभाव का आकलन करने के लिए विकसित गांव विकसित ओडिशा (बीजीबीओ) पहल की विस्तृत समीक्षा भी की गयी.

टास्क फोर्स समिति की बैठक में अजन्मे बच्चे के लिंग निर्धारण के निषेध कानून पर हुई चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version