Rourkela crime News : केरल में सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर तीन कराेड़ की ठगी, तीन आराेपी गिरफ्तार

पुलिस ने एक शिक्षिका समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट चालान किया गया

By SUNIL KUMAR JSR | May 4, 2025 1:22 AM
an image

Rourkela News : राउरकेला पुलिस जिला के झीरपानी थाना अंचल में केरल में सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत होने पर पुलिस ने एक शिक्षिका समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को कोर्ट चालान किया गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी एएस सिंधु (50), मो कुमार खान (55) और प्रदीप्त पटनायक (50) झीरपानी अंचल के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार इस मामले में ठगी का शिकार विश्वभूषण नंदा कोयलनगर इलाके में रहता है. वर्ष 2024 में तीन आरोपियों ने विश्वभूषण को केरल में कम कीमत पर जमीन दिलाने का झांसा दिया था. इसमें एक आरोपी एएस सिंधु राउरकेला के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. मूल रूप से केरल की रहने के कारण उसने विश्वभूषण से वादा किया था कि वह वहां सस्ते दाम में जमीन दिला देगी. कम कीमत पर जमीन खरीदने के लिए विश्वभूषण ने 12 जून 2024 को कुमार खान के खाते में 1 करोड़ 59 लाख रुपये भी भेजे. उसी महीने की 26 तारीख को 30 लाख रुपये एएस सिंधु के खाते में भेजे. इसी तरह आरोपी प्रदीप्त पटनायक के खाते में 32 लाख रुपये भेजे. तीन आरोपियों ने करीब 2 करोड़ 83 लाख रुपये ठग लिये. भुगतान के कई दिन बाद भी जमीन नहीं मिलने पर विश्वभूषण ने 6 दिसंबर 2024 को झीरपानी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस द्वारा आइपीसी की धारा 420/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच किए जाने की जानकारी मिलने पर आरोपी फरार हो गये. गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ जारी रखी. जिसके बाद शुक्रवार को कोर्ट चालान किये जाने की सूचना है. विदित हो कि पिछले कुछ दिनों में राउरकेला और आसपास के इलाकों में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version