Rourkela News: आरएसपी ने एडवांस्ड डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी के लिए एबीबी इंडिया से किया समझौता

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र ने एडवांस्ड डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी के लिए एबीबी इंडिया से समझौता किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 12:41 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने मेसर्स एबीबी इंडिया लिमिटेड के साथ डिजिटल परिवर्तन को अपनाने और टिकाऊ इस्पात उत्पादन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. एबीबी इंडिया लिमिटेड एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो अपने अत्याधुनिक औद्योगिक स्वचालन और डिजिटल समाधानों के लिए जानी जाती है. 20 मई, 2025 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई और वरिष्ठ उपाध्यक्ष और स्थानीय डिवीजन प्रबंधक, एबीबी कपिल अग्रवाल ने उनकी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.

इस्पात विनिर्माम प्रक्रिया में आयेगा बदलाव, उत्पाद की बढ़ेगी गुणवत्ता

रणनीतिक साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने कहा कि आज दोनों संगठनों के लिए यह क्षण एक मील का पत्थर है. आरएसपी के उद्योग के अनुभव को एबीबी की तकनीकी विशेषज्ञता के साथ जोड़कर, हम भविष्य- की सुरक्षा देने वाला और टिकाऊ इस्पात निर्माण प्रक्रियाओं को विकसित करने के लिए मंच तैयार कर रहे हैं. इस डिजिटल ट्विन प्रौद्योगिकी के विकास से हमें फर्नेस परिचालनों में वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे हमारी इस्पात विनिर्माण प्रक्रियाओं में बदलाव आयेगा, जिससे हम अपने प्रदर्शन को अनुकूलित कर सकेंगे, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार कर सकेंगे, परिसंपत्ति की दीर्घायु बढ़ा सकेंगे और वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रह सकेंगे.

शोध-उन्मुख परियोजना की शुरुआत का प्रतीक

उल्लेखनीय रूप से, यह रणनीतिक सहयोग आरएसपी में ब्लास्ट फर्नेस और बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस के लिए डिजिटल ट्विन तकनीक के विकास पर केंद्रित एक शोध-उन्मुख परियोजना की शुरुआत का प्रतीक है. यह पहल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और मशीन लर्निंग (एमएल) को अपने उत्पादन और रखरखाव प्रक्रियाओं में एकीकृत करने के आरएसपी के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है. आज के तेजी से डिजिटलीकरण के युग में, आरएसपी अधिक दक्षता हासिल करने, उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार करने और दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है. डिजिटल ट्विन तकनीक के कार्यान्वयन से फर्नेस संचालन में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करके स्टील निर्माण में क्रांति आने की उम्मीद है. यह बेहतर प्रक्रिया अनुकूलन, परिसंपत्ति दीर्घायु और डेटा-संचालित निर्णय लेने में सक्षम होगा. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) कौशिक सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सुमित कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस -2) एमजी श्रीकांत और आरएसपी एवं मेसर्स एबीबी इंडिया लिमिटेड के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version