Rourkela News: इस्पात सबुज वन में 800 पौधों का हुआ रोपण

Rourkela News: आरएसपी के सामूहिक पौधरोपण महोत्सव में विभिन्न किस्म के 800 से अधिक पौधे इस्पात सबुज वन में लगाये गये.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 5, 2025 12:48 AM
an image

Rourkela News: स्टील सिटी के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक छात्रों के साथ-साथ राउरकेला स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों, सीआइएसएफ कर्मियों ने शुक्रवार को सीडब्ल्यूएस अस्पताल के पास जगदा के इस्पात सबुज वन में आयोजित राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के सामूहिक पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया.

आरएसपी के डीआइसी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे

निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी ( इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट) आलोक वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर ओडिशा सरकार के क्षेत्रीय अधिकारी, ओएसपीसीबी,डॉ अनूप मलिक, आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जेके आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता, सीआइएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट, विजय कुमार तथा संयंत्र के कई मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्री वर्मा द्वारा पहला पौधा लगाने से हुई.

पूरे साल में 5000 पौधे लगाने की है योजना

1.25 एकड़ भूमि पर छतियाना, करंज, नीम, पटुली, जामन, सुनारी, शीशम, बकुल, आंवला, कटहल, अमरूद, सीताफल जैसे विभिन्न किस्मों के 800 पौधे लगाये गये. उल्लेखनीय है कि बागवानी विभाग ने इन पौधों को खुद ही तैयार किया है और पूरे साल में 5000 पौधे लगाने की योजना है. इससे पहले, बागवानी विभाग के उप महाप्रबंधक (बागवानी), पुरुषोत्तम साहू द्वारा एक प्रस्तुति के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों को बागवानी विभाग की व्यापक पौधरोपण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी.

पर्यावरण जागरुकता को छात्र-छात्राओं ने निकाला जुलूस

कार्यक्रम की शुरुआत आइइएमएस, सेक्टर-20 के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक भावपूर्ण गीत की प्रस्तुति के साथ हुई. आरंभ में, इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर -20, इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर -19, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर -14, ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल सेक्टर -19, दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर -5 और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर -18 के एनसीसी कैडेट्स पर्यावरण जागरूकता पर नारे लगाते हुए और तख्तियां पकड़े हुए एक आकर्षक जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर आये. सहायक महाप्रबंधक (बागवानी, क्यूरेटर और जीवविज्ञानी) डॉ सत्यनारायण मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. संपूर्ण कार्यक्रम महाप्रबंधक (बागवानी) डॉ अविजित विश्वास के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version