Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी भोजन और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगायेगी. राज्य क कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह निर्णय पुरी शहर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की व्यापक पहल के तहत लिया गया है. हरिचंदन आबकारी मंत्री भी हैं.
बड़दांड पर नहीं होगी शराब की दुकान और बार
हरिचंदन ने कहा कि बड़दांड पर शराब की कोई दुकान या बार नहीं होगा. इसके अलावा, जगन्नाथ मंदिर को गुंडिचा मंदिर से जोड़ने वाले रोड पर मांसाहारी पदार्थों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा. मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह प्रतिबंध कब से लागू होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बड़दांड के किनारे स्थित सभी भवनों की ऊंचाई और आगे के हिस्सों में एकरूपता लाने की भी योजना बना रही है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पहले आवास एवं शहरी विकास विभाग से मंदिर के आसपास की इमारतों के लिए एक समान वास्तुशिल्प डिजाइन के लिए मानदंड तैयार करने का आग्रह किया था.
पुरी श्रीमंदिर में गर्म दाल गिरने से सात श्रद्धालु झुलसे
पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में रविवार को गर्म दाल गिरने से सात श्रद्धालु झुलस गये. सभी श्रद्धालु नयागढ़ के बताये गये हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना श्रीमंदिर में भोगमंडप अनुष्ठान पूरा होने के बाद हुई, जब गर्म दाल को खाना पकाने वाले क्षेत्र से ले जाया जा रहा था. घायल श्रद्धालुओं को तुरंत श्रीमंदिर कार्यालय के पास आपातकालीन उपचार केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गयी. हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
भुवनेश्वर में 30 जिलों से आने वाले लोगों के लिए बनेंगे गेस्ट हाउस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है