Jharsuguda News: सावन मेला अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने की पहल : विधायक
Jharsuguda News: ब्राह्मण महिला समिति के सावन मेला में हिस्सा लेकर विधायक टंकधर त्रिपाठी ने इस पहल की सराहना की.
By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 11:34 PM
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के एक होटल में ब्राह्मण महिला समिति की ओर से सावन मेला ‘आया सावन झूम के’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें हमारी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने का बल मिलता है. उन्होंने समिति की पदाधिकारी और सदस्यों मोनिता मिश्रा, तरुणा तिवारी, शालू अवस्थी, नीतु मिश्रा, ज्योती तिवारी, भावना शुक्ला, नीलम अवस्थी, अर्चना मिश्रा, मेनका शुक्ला, श्रुती तिवारी, आंचल मिश्रा, श्रेया तिवारी, प्रिंयका शुक्ला के अथक प्रयास को लेकर उनकी प्रशंसा की.
10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मधुसिक्ता मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण महिला समिति महिला सशक्तीकरण की मिसाल है. उन्होंने समिति की ओर से सावन माह में इस तरह का आयोजन करने की सराहना की और स्कूली बच्चों को सम्मानित करने के लिए भी प्रशंसा की. कार्यक्रम में 12वीं और बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के बालगोविंद मिश्रा, सुशील तिवारी, संदीप अवस्थी, अतुल शुक्ला, मुकेश तिवारी, अशोक शुक्ला, सिद्धार्थ अवस्थी, शैलेष तिवारी, संजीव तिवारी, हितेश अवस्थी और पार्षद तरंग दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
महिलाओं ने जमकर की खरीदारी
केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तत्पर: त्रिपाठी
झारसुगुड़ा में शनिवार को आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सदैव तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है और किसानों को आठ सौ रुपये की इनपुट सब्सिडी प्रदान की है, जो सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस दौरान विधायक ने किसानों को समूह के रूप में विभिन्न फसलों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और कामधेनु योजना का पालन कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की भी सलाह दी. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से जिले के प्रत्येक प्रखंड से एक किसान को 2000 रुपये का डमी चेक प्रदान किया और मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड भी प्रदान किया. जिलाधीश कुणाल मोतीराम चव्हाण ने किसानों से आधुनिक कृषि पद्धति से खेती करने और अपनी आय दोगुनी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कृषि और किसानों की प्रगति के बिना देश की प्रगति असंभव है. इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा और अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है