Rourkela News: स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, होमगार्ड की पत्नी समेत तीन की मौत, छह गंभीर

Rourkela News: झारखंड के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में रायबोगा निवासी होमगार्ड की पत्नी, साली व सास की मौत हो गयी है. वहीं छह अन्य घायल हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 28, 2025 4:04 AM
feature

Rourkela News: झारखंड के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना अंतर्गत गंधरिया गांव के पास स्कॉर्पियो पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान बिरमित्रपुर विधानसभा मंडली के रायबोगा निवासी तथा ओडिशा पुलिस के होमगार्ड रश्मिकांत साहू की नवविवाहिता पत्नी प्रीति कुमारी (23), साली पिंकी कुमारी (30 वर्ष) और सास विमला देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि रश्मिकांत समेत छह की हालत गंभीर बनी हुई है.

20 अप्रैल को हुई थी शादी, पूजा कर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, रायबोगा निवासी रश्मिकांत साहू की शादी झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के अमरदीप प्रसाद की बेटी प्रीति कुमारी के साथ 20 अप्रैल को हुई थी. शादी के बाद बहरोता में वे अपनी ससुराल गये थे. गांव में अन्य रस्में पूरी होने के बाद पूजा-अर्चना करने के लिए इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर आये थे. शनिवार को पूजा कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान झारखंड के इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना अंतर्गत गंधरिया गांव के पास उनकी स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, रिम्स रेफर

घायलों में अमरदीप के दामाद रश्मिकांत साहू, बेटी प्रिया देवी, प्रियंका कुमारी, बेटा राहुल प्रसाद, भतीजी माननी कुमारी, नतिनी रिमझिम कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद गंधरिया गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भेजने में मदद की. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. दूसरी ओर इस घटना के बाद अमरदीप प्रसाद के घर में शादी का माहौल गम में बदल गया. इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर से वापस लौटते समय गाड़ी प्रीति के पति ही चला रहे थे. मां और पिता प्रीति के घर वापस आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन दुर्घटना में प्रीति की मौत की खबर पहुंचने पर पूरा परिवार सदमे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version