Sambalpur News : बरगढ़ पुलिस जिला के बरगढ़ थाना अंचल के बिसीपाड़ा क्षेत्र में कफ सिरप के अवैध भंडारण और बिक्री के संबंध में सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे छापेमारी की गयी. पुलिस एसआइ रोजेनियस बाग के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बरगढ़ टाउन थाना के कर्मचारियों के साथ बिसीपाड़ा चौक क्षेत्र में पहुंचकर सात व्यक्तियों को पकड़ा.
कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ली गयी तलाशी
इसके बाद वहां पर एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली गयी, जिसमें कफ सिरप बरामद हुआ. इसमें पांच प्लास्टिक बैग में 2174 बोतलें कफ सिरप, 06 मोबाइल फोन और नकद 74,100 रुपये शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में निखिल पाढ़ी, नरेश बिशार, खुशबू बिशार, बबलू सुना, घनश्याम नायक, विकास थापा और विशाल सुना शामिल हैं. सभी आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया गया है और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. बरगढ़ एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा ने प्रेस वार्ता में इस बारे में जानकारी दी.
राउरकेला : घर में घुसकर चोरी करनेवाले दो गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को गोईभंगा गांव निवासी अशोक कुजूर के घर में दोनों घुसे थे. रात के करीब ढाई बजे घर में जब पूरा परिवार सो रहा था. उस समय तीन लोग घुसे और दो मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये नकद चोरी कर ली. रात को कुछ आवाज सुनकर परिवार के लोग उठे और बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन तीनों भागने में सफल रहे. अशोक ने थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान रुपुटोला निवासी देव मुंडा उर्फ देव (19) और बाबी मुंडा उर्फ बंडिया (19) के रूप में हुई है. दोनों की निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दिया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है