Sambalpur News: संपत्ति के विवाद में भाई-बहन ने मिलकर सगी बहन की चाकू से गोदकर की हत्या

Sambalpur News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मझीपाड़ा में भाई-बहन ने मिलकर अपनी ही सगी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 19, 2025 12:31 AM
feature

Sambalpur News: बामड़ा के गोविंदपुर थाना अंतर्गत मझीपाड़ा में रविवार सुबह 11 बजे मानवता को शर्मशार करने वाली घटना में भाई-बहन ने मिलकर अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. मामला जमीन जायदाद के बंटवारे से जुड़ा है. चाकू से गोदकर कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्याकांड की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा और सब इंस्पेक्टर देवजानी छतर ने पुलिस और संबलपुर से साइंटिफिक टीम के साथ मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू की.

पिता ने बेची थी जायदाद, मांग रही थी अपना हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, पूर्व गोविंदपुर पंचायत सचिव विनोद साहू के दो बेटी और एक बेटा हैं. बड़ी बेटी पुष्पांजलि उर्फ मिली (42) और छोट बेटे गोलक साहू (38) ने मिलकर मझली बेटी लीना साहू (40) की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी. बेटी की शादी टूटने के बाद वह मायके में रहती थी. मझली बेटी लीना का भी विवाह हुआ था, लेकिन पति से झगड़े के बाद वह भी मायके आ गयी थी. मायके में भी झगड़ा होने पर वह चली गयी और संबलपुर के एक गहने की दुकान में काम कर रही थी. छोटा बेटा गोलक अभी अविवाहित है. पिता विनोद ने अपनी एक जायदाद बेची थी, जिसमें लीना ने हिस्सा मांगा था. हिस्सा नहीं मिलने पर लीना ने केस किया था. कोर्ट ने लीना को हिस्सा देने का आदेश दिया था.

ताऊ के द्वादशा में शामिल होने आयी थी बामड़ा

इस बात को लेकर पिता विनोद, बेटी मिली और बेटा गोलक का लीना से झगडा हुआ था और बोलचाल बंद थी. इन लोगों ने हिस्सा मांगने और बामड़ा आने पर जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार को लीना अपने ताऊ के द्वादशा में शामिल होने ताऊ के घर बामड़ा आयी थी. इसकी भनक मिलने पर भाई गोलक और बहन मिली ने ताऊ के घर जाकर सभी परिजनों की उपस्थिति में एक धारदार छुरी से लीना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत में लीना को बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने लीना को मृत घोषित कर दिया. गोविंदपुर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version