Rourkela News: बंडामुंडा में डकैती की योजना बनाते छह गिरफ्तार, पिस्तौल व अन्य हथियार बरामद
Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छह युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल, रिवाल्वर, तलवार व अन्य हथियार मिले हैं.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 2, 2025 11:40 PM
Rourkela News: बंडामुंडा पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय आधा दर्जन डकैताें को गिरफ्तार किया है. उनके पास घातक हथियार समेत अन्य सामान की बरामदगी हुई है. सोमवार को बंडामुंडा थाना में एएसपी राजकिशोर मिश्र की उपस्थिति में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी गयी. साथ ही गिरफ्तार आराेपियों को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.
बिहार व झारखंड से अवैध हथियार लाकर राउरकेला में बेचते थे आरोपी
एएसपी राजकिशोर मिश्र ने कहा कि बंडामुंडा थाना अंचल में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में एक डकैत गिरोह डकैती की योजना बना रहा था. इसकी जानकारी पुलिस काे मिली थी. यह गिरोह घातक हथियारों से लैस था. गिरोह के सरगना व कुख्यात अपराधी बिटु तांती की देखरेख में डकैती की योजना बनायी जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर बंडामुंडा पुलिस टीम ने प्रेम नगर के पास मैदान में छापेमारी की. इस छापेमारी में अंशु कुमार, विवेक मोदक, अंतू मुखी, बाबू उर्फ अजय पटनायक, बिटू तांती और वाई कृष्णा को पकड़ा गया. उनके पास से विभिन्न अवैध हथियार, असलहा और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गयी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल थे. वे सीमावर्ती राज्य झारखंड और बिहार से अवैध हथियार लाकर बंडामुंडा और राउरकेला में बेचते थे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार आरोपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है