Rourkela News : मंदिरा डैम के छह गेट खुले, ब्राह्मणी नदी उफान पर

Rourkela News : लगातार हो रही बारिश के कारण मंदिरा डैम में पानी की आवक बढ़ गयी है. जिससे आरएसपी प्रबंधन छह गेट खोलकर पानी निकाल रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 3, 2025 12:03 AM
an image

Rourkela News : पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्राह्मणी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इधर मंदिरा डैम में खतरे का संकेत 178.420 मीटर है, जबकि चेतावनी जलस्तर 177.510 मीटर है. मंगलवार की सुबह 8:00 बजे तक पानी 174.05 मीटर की ऊंचाई पर बह रहा था और दोपहर में यह 174.240 मीटर था. जलस्तर बढ़ने के कारण मंदिरा डैम के छह गेट खोल दिये गये हैं.

ब्राह्मणी नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ी

राउरकेला नगर निगम और प्रशासन स्थिति पर रख रहें नजर

पिछले सप्ताह पानपोष बालूघाट इलाके में चार से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां पानी में डूब गयी थीं. प्रभावित परिवारों को पास के दो स्कूलों में रखा गया था. जलस्तर कम होने के बाद प्रभावित परिवार अपने बच्चों के साथ अपने घर लौटे थे. बीती रात से ही झुग्गियों में पानी घुसना शुरू हो गया है. राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) और प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अगर जलस्तर बढ़ता है, तो बालूघाट की झुग्गियों के कुछ परिवारों को वापस स्कूलों में लाया जायेगा. हर साल झुग्गियों में रहने वाले 100 से अधिक परिवार ऐसी ही दयनीय जिंदगी जीते हैं.

बणई में भी स्थिति गंभीर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा

स्मार्ट सिटी में भी जलजमाव की समस्या

लगातार बारिश से स्मार्ट सिटी भी अछूती नहीं है. यहां जलजमाव एक व्यापक समस्या बनकर उभरा है. अलग-अलग इलाकों में जमजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

लाठीकटा में पांच घंटे झमाझम बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version