Rourkela News: 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा स्मार्ट सिटी का पारा, 40 डिग्री के करीब पहुंचा

Rourkela News: दक्षिण ओडिशा में प्रवेश के बाद मॉनसून रुक गया है. जिससे स्मार्ट सिटी में गर्मी एक बार फिर बढ़ गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 6, 2025 11:31 PM
feature

Rourkela News: स्मार्ट सिटी में पिछले दिनों गर्मी लगभग गायब हो गयी थी. प्री मॉनसून के प्रभाव में हुई बारिश के कारण पूरे प्रदेश के साथ शहर में भी मौसम सुहाना हो गया था. आसमान में बादल छाये रह रहे थे. जिससे सभी को गर्मी से राहत मिल रही थी. लेकिन अब एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. शहर का अधिकतम तापमान गुरुवार को 37.1 डिग्री सेल्सियस था, जो शुक्रवार को 38.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 27.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

एक सप्ताह में फिर सक्रिय होगा मॉनसून

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों तक पहुंचने के बाद रुक गया है. भवानीपटना और पुरी लाइन से यह आगे नहीं बढ़ रहा है. मॉनसून के अगले सप्ताह तक आगे बढ़ने की संभावना है. जिससे एक बार फिर पूरे राज्य में गर्मी बढ़ गयी है. स्मार्ट सिटी में भी लोगों का हाल गर्मी के कारण बेहाल है. उमस से घर में रहना भी मुश्किल हो रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि मॉनसून कुछ दिनों तक निष्क्रिय रहेगा. यह आगे नहीं बढ़ेगा क्योंकि जलवायु की स्थिति अनुकूल नहीं है. आम तौर पर पांच जुलाई तक मॉनसून पूरे देश में पहुंच जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस अवधि से पहले हर जगह पहुंच जायेगा. मॉनसून के सक्रिय नहीं होने के कारण बारिश की कोई संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है. एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर बारिश नहीं हो रही. गर्मी के साथ उच्च आर्द्रता के कारण फिलहाल असहनीय उमस से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

उमस से परेशान रहे लोग, घर-बाहर कहीं राहत नहीं

शहर के अधिकतम तापमान की बात करें, तो इसमें डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. उमस भी करीब 88 फीसदी रिकॉर्ड हुई. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को तापमान में बढ़ोतरी के असर से लोग परेशान रहे. घर के अंदर और बाहर कहीं भी राहत नहीं मिल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version