Rourkela News: स्टोन क्वारी व गोला-बारूद गोदाम की जानकारी मुहैया करायें थाना अधिकारी : राउरकेला एसपी
Rourkela News: राउरकेला एसपी ने सभी थाना अधिकारियों को उनके क्षेत्र की स्टोन क्वारी व गोला-बारूद गोदाम की जानकारी मुहैया कराने को कहा है.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 1, 2025 12:09 AM
Rourkela News: केबलांग थाना अंतर्गत बांको पत्थर खदान से विस्फोटक से भरे ट्रक की लूट के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. सूत्रों के मुताबिक, राउरकेला एसपी ने शनिवार को सभी थाना अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किया है. जिसमें सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना अंचल में स्थित स्टोन क्वारी खदान व गोला-बारूद गोदाम की पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है. साथ ही यदि वहां पर एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा हो, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है. इधर, विस्फोटक लूट की घटना को लेकर शुक्रवार को गठित एसआइटी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है. विशेष जांच टीम शनिवार को बड़गांव थाना अंचल के इतमा गोला-बारूद गोदाम में पहुंची और जांच की.
सारंडा जंगल में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी
लूटे गये विस्फोटक का बड़ा हिस्सा बरामद
राउरकेला. केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को चार टन विस्फोटकों की लूट के बाद इसकी तलाश में जुटी ओडिशा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के अनुसार लूटे गये विस्फोटकों क ज्यादातर हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि यह कितनी मात्रा में है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी ने बताया कि पुलिस 100 फीसदी रिकवरी का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. जल्द ही इस बारे में आगे की जानकारी साझा की जायेगी. गौरतलब है कि 27 मई को विस्फोटकों से भरी एक वैन को नक्सलियों ने हथियार की नोक पर लूट लिया था.शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद विस्फोटकों का एक हिस्सा बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है