Rourkela News: इस्पात एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा, यात्री सुरक्षित

Rourkela News: राउरकेला-राजगांगपुर के बीच इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच पर पथराव किया गया है. इससे यात्रियों में भय का माहौल है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 14, 2025 12:41 AM
feature

Rourkela News: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मार्ग पर राउरकेला-झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच विभिन्न स्थानों पर चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार इस तरह की वारदात से रेल यात्रियों में खौफ का माहौल है. ताजा मामले में राउरकेला-राजगांगपुर के बीच गुरुवार देर रात दो बजे इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच पर पथराव हुआ है.

टीटीइ ने कंट्रोल रूम से साझा की जानकारी

इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आयी, लेकिन ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कोच में मौजूद यात्रियों में दहशत देखी गयी. इस बारे में पता चलने पर टीटीइ ने कंट्रोल रूम के साथ जानकारी साझा की. जिसके बाद हरकत में आयी आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक साफ नहीं हुआ है कि इस घटना किसने अंजाम दिया और इसका मकसद क्या था.

टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस पर पथराव में बच्ची हुई थी घायल

पथराव से टूट गये थे साउथ बिहार एक्सप्रेस के शीशे

13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस पर 28 मार्च को बंडामुंडा-राउरकेला के बीच पथराव हुआ था. इस घटना में बी-4 कोच के शीशे टूट गये थे. इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की थी. वहीं कांसबहाल रेलवे स्टेशन के पास 26 मार्च को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी. इस घटना में भी किसी यात्री को चोट नहीं आयी थी, लेकिन ट्रेन के कांच टूट गये थे. राउरकेला पहुंचने के बाद आरपीएफ की ओर से जांच की गयी थी. जहां यह घटना घटी थी, वह बेहद सुनसान इलाका है. आठ जून को भी राउरकेला-राजगांगपुर के बीच साउथ बिहार एक्सप्रेस के बी-5 कोच के कांच टूट गये थे. आशंका जतायी गयी थी कि पथराव के कारण यह घटना घटी, जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version