Jharsuguda News: मैट्रिक परीक्षा में ए-1 ग्रेड पानेवाले 33 विद्यार्थी सम्मानित

Jharsuguda News: जिला प्रशासन ने तकनीकी स्कूल सभागार में आयोजित समारोह में ओडिशा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में ए-1 ग्रेड पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 5, 2025 11:33 PM
feature

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा तकनीकी स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिले में मैट्रिक परीक्षा में ए-1 ग्रेड पाने वाले 33 विद्यार्थियों को सोमवार को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है और मैट्रिक परीक्षा भविष्य निर्माण की पहली सीढ़ी है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को आज से ही आने वाले दिनों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी.

विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया

विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के 20 विद्यार्थियों ने ए-1 ग्रेड प्राप्त किया था, जबकि इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 33 हो गयी है. उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका की सराहना की. उन्होंने अगले वर्ष इस संख्या को 33 से बढ़ाकर 300 करने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का सुझाव भी दिया. वहीं विद्यार्थियों ने अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विधायक की सलाह का उपयोग करते हुए अपने जीवन में आये संघर्षों के बारे में बताया. शिक्षकों ने जिले के विद्यार्थियों से आगामी वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विचारपूर्ण फीडबैक मांगा. गौरतलब है कि पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा परिणाम के मामले में झारसुगुड़ा जिला ने राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया था, जबकि इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन के मामले में जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए किया जायेगा प्रोत्साहित : जिलाधीश

जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति के लिए सपने महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके सपने जिले, राज्य या देश तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राधाकांत गड़तिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप्त सा और रवींद्र माझी, झारसुगुड़ा तकनीकी स्कूल की प्राचार्य रिनता दास भी शामिल थीं. कार्यक्रम में जिले के सभी ए-1 ग्रेड के विद्यार्थी, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक, अभिभावक, सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी, सीआरसीसी, बीआरसीसी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण शामिल रहे थे.

बरगढ़ : पूर्व विधायक ने मैट्रिक टॉपर बबिता रथ को दी शुभकामनाएं

बरगढ़ शिशु विद्या मंदिर ओड़िया विभाग की छात्रा बबिता रथ ने मैट्रिक परीक्षा में 584 (97.09 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर पूरे बरगढ़ जिले और राज्य का नाम रोशन किया है. पूर्व विधायक देवेश आचार्य ने बबिता रथ के निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने बबिता के माता-पिता को बेटी की सफलता पर बधाई दी. मौके पर पूर्व पार्षद देवानंद साहू, नगर बीजद अध्यक्ष किशोर मिश्रा, पार्षद उमा चरण राउत, सस्मिता प्रधान सहित अन्य बीजद प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version