Rourkela News : के-बलांग पुलिस ने चाचा (जम्बिरा बुरिउली) की हत्या के मामले में आरोपी भतीजे (शंभू पूर्ति) को गिरफ्तार किया है. रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद उसे जेल भेज दिया. के-बलांग थाना में 21 फरवरी 2025 को दोपहर 2:15 बजे गोपना निवासी मंजन सिंह बुरिउली (39) ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि 18 फरवरी, 2025 को उनका भाई जम्बिरा बुरिउली अपने भतीजे समीर और सागर पूर्ति के साथ मागे पर्व देखने अमरुधि गांव गया था. लंबे समय से समीर बुरिउली उनके भाई से झगड़ा कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था. 21 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई का शव उनके घर के पास एक खेत में पड़ा है. उन्हें संदेह है कि समीर और सागर ने उनके भाई की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है. इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं रविवार को हत्यारोपी भतीजे क्योंझर जिला के बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड नंबर-6 निवासी शंभू पूर्ति (18) को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया.
संबंधित खबर
और खबरें