Rourkela News : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सोमवार को खाेर्धा की एक अदालत में नक्सली मुखबिर जॉर्ज मुंडा की छह दिन के लिए दूसरी रिमांड की मांग की है. जॉर्ज मुंडा पर सुंदरगढ़ जिले के के बलांग थाना अंतर्गत बांको इलाके से 5 टन विस्फोटक लूटने का आरोप है. अदालत ने इस संबंध में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है. एनआइए की इस अर्जी ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दी है. एनआइए से विस्फोटकों की लूट से जुड़े राज उजागर करने को कहा गया है. गौरतलब है कि लूट 5 टन विस्फोटकों में से लगभग 80 टन प्रतिशत बरामद कर लिया गया है नक्सलियों के मुखबिर जॉर्ज मुंडा की छह दिन की रिमांड खत्म होने पर सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच झारपाड़ा जेल वापस लाया गया. एनआइए की ओर से जार्ज मुंडा के नक्सली से संबंध को लेकर अदालत को सूचित किया गया है. विदित हो कि एनआइए ने छह दिन की रिमांड पर लेकर जार्ज मुंडा से मैराथन पूछताछ की है. जिसके बाद एनआइए ने उसे पुन: छह दिन की रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें