Jharsuguda News: कांग्रेस के 12 घंटे के बंद का दिखा असर, दुकान-बाजार रहे खाली

Jharsuguda News: कांग्रेसियों ने 12 घंटे के बंद के दौरान चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया. सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान व दुकान-बाजार बंद रहे.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 17, 2025 11:42 PM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में गुरुवार को कांग्रेस के 12 घंटे के बंद का व्यापक असर दिखा. बंद के दौरान सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बैठकर बंद का समर्थन करने का अनुरोध किया.

सौम्याश्री को न्याय और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत अवस्थी, पूर्व महासचिव मनीष वाजपेयी, मनोज देहरी, युवा नेता शाहरुख खान, गुड्डू अवस्थी, काजल घोष, उदित जगत और जेड एम वारशी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बंद के समर्थन में बैठे थे. वाजपेयी और खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधीश कार्यालय, अदालत और नगरपालिका कार्यालय जैसे सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर हाथ जोड़कर बंद का समर्थन करने का अनुरोध किया. बंद के दौरान सभी दुकानें और बाजार पूरी तरह से बंद रहे. वैसे बंद के दौरान रास्ता रोको नहीं किया गया था. शहर में शांति-व्यवस्था बनी रही. कांग्रेस ने बालेश्वर के फकीर मोहन स्वंय शासित महाविद्यालय की छात्रा सौम्याश्री बीसी की मौत की घटना को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर आलोचना की. कांग्रेस ने सौम्याश्री को न्याय और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है.

बरगढ़ : वाहनों की आवाजाही बंद रहने से सड़कें दिखीं सुनसान

कांग्रेस के 12 घंटे के बंद के आह्वान को बरगढ़ जिले में लोगों का समर्थन मिला. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और बाजार बंद रहे. वाहनों की आवाजाही बंद होने से सड़कें सुनसान दिखीं. कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह धरना देते नजर आये, जबकि पुलिस शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मुस्तैद दिखी. कांग्रेस ने छात्रा की मौत मामले की न्यायिक जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और उच्च शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है.

राजगांगपुर तथा आसपास के इलाकों में दिखा बंद का असर, बाजार सुनसान

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस की ओर से आहूत ओडिशा बंद का राजगांगपुर में व्यापक असर दिखा. सुबह छह बजे से ही वेदव्यास चौक, कांसबहाल, महताब रोड, राजगांगपुर शहर के रानीबंध चौक तथा कुतरा में रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. बाद में छोटे-छोटे समूह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार, स्कूल-कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों को बंद कराया. शहर की आधे से ज्यादा दुकानें बंद रहीं. बस सेवा बंद रहने से बाजार सुनसान दिखी. जो दुकानें खुली थीं, उनमें भी ग्राहक नजर नहीं आये. मौसम ने भी बंद समर्थकों का साथ दिया और दोपहर 12 बजे के बाद करीब एक घंटे तक हुई मूसलधार बारिश के बाद बाजार पूरी तरह सुनसान हो गया. राजगांगपुर विधायक डॉ राजन एक्का बंद में महती भूमिका निभाते हुए सुबह पहले अपने गृह इलाके कांसबहाल, उसके बाद वेदव्यास, राजगांगपुर होते हुए कुतरा पहुंचे तथा बंद में शामिल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. पेट्रोल पंप व दवा दुकानें खुली थीं. विधायक राजन एक्का के प्रतिनिधि अरुण कुमार सामल, राजगांगपुर विधायक प्रतिनिधि तथा टाउन अध्यक्ष देव रंजन, विनोद, पवन गाड़ोदिया, अल्बर्ट किंडो, शशि भूषण चौरसिया, विश्व रंजन नायक सुरेश कुमार बारिक, सुधांशु, राजन साहू, मो इजाज, अंबिका मोहंती, इकबाल मल्लिक, आसिफ राजा, शंभू सिंह, सुमित्रा बारला, राजा सामल, अमर पात्र, विकास सरपटिया, जय प्रकाश बादी, बसंत साहू प्रमुख ने बंद को सफल बनाने में योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version