Rourkela News: स्मार्ट सिटी का तापमान शुक्रवार को भले ही 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, लेकिन कड़ी धूप और उमस ने शहरवासियों को बेहाल कर रखा है. इंसान के साथ-साथ पशुओं को भी इस गर्मी से परेशान देखा जा रहा है. शहर के रिंग रोड सहित उन सभी इलाकों में जहां पेड़ हैं, वहां इंसान और जानवर शरण लिये नजर आये. मौसम विभाग के अनुसार, काल बैसाखी के प्रभाव में मई के शुरुआती 10 दिनों तक गर्मी का असर उस तरह नहीं रहा, जिस तरह अमूमन हर साल देखा जाता है. लेकिन अब धीरे-धीरे गर्मी अपने सामान्य रूप में आ रही है. लिहाजा तापमान भले ही अभी 40 डिग्री से नीचे है, लेकिन जल्द ही यह इसे पार करेगी. तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का एहसास भी ज्यादा होगा. बीच-बीच में राहत की उम्मीद है, लेकिन स्थायी रूप से अभी गर्मी जून तक रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें