Jharsuguda News: बाढ़ से जर्जर हुई सड़कों और बांध की मरम्मत के लिए 63 करोड़ रुपये मंजूर

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का विधायक ने आकलन किया. उन्होंने उचित मुआवजा दिये जाने की बात कही.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 9, 2025 11:55 PM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले में लगातार हुई बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है. विशेष रूप से लैयकरा व किरमिरा ब्लॉक और झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में सड़कें वा बांध टूट गये हैं और कई घर ढह गये हैं. फसल भी बर्बाद हुई है. सरकार ने इस क्षति के प्रति संवेदनशीलता दिखायी है और आवश्यक निर्माण और मरम्मत कार्यों के साथ-साथ किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

प्रभावित किसानों को प्रदान किया जायेगा मुआवजा

विधायक टंकधर त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की ओर से सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग को लगभग 60 करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं. कृषि भूमि और घरों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में बांध टूट गये हैं, उनकी मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. विधायक त्रिपाठी ने कहा है कि प्रारंभिक क्षति आकलन के अनुसार, सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग को लगभग 60 करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-49 के निर्माणाधीन बाईपास सड़क का तटबंध टूट जाने से कुछ तालाबों और कृषि भूमि में राख फैल गयी है. जिला प्रशासन द्वारा आकलन कर मुआवजा प्रदान किया जायेगा. राजमार्ग विभाग द्वारा भी क्षतिग्रस्त किसानों को मुआवजा प्रदान किया जायेगा. लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

खेत में राखड़ गिरने को लेकर बीजद ने भाजपा पर साधा निशाना

बारिश से प्रभावित लोगों को तुरंत मदद दी जाये : नगरपाल

झारसुगुड़ा नगर परिषद हॉल में नगरपालिका की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. नगरपाल रानी हाथी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने भाग लिया. इसमें नगरपाल ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने प्रभावित लोगों को पका हुआ भोजन और कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कार्यपालक अधिकारी ने वार्ड अधिकारी को नुकसान का आकलन कर गुरुवार शाम तक रिपोर्ट देने को कहा. इंजीनियरिंग विभाग को क्षतिग्रस्त नालियों और सड़कों की मरम्मत करने समेत इंजीनियरों को पुल के नीचे बाकी सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि वर्क ऑर्डर मिलने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वालों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी. टैक्स कलेक्टर को सरकारी जमीन खाली कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने और बकाया राशि वसूलने के निर्देश दिये गये हैं. इस बैठक में उप-नगरपाल वेणुगोपाल पाणिग्राही, कार्यपालक अधिकारी मानस रंजन मल्लिक, नगर निगम के अभियंता समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version