Sundargarh News: जेल जायेंगे, लेकिन नहीं होने देंगे कोयला का अवैध परिवहन : जोगेश सिंह
Sundargarh News: हेमगिर ब्लॉक की बरपाली काेयला साइडिंग से जबरन कोयला परिवहन का विधायक ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम करके विरोध किया.
By BIPIN KUMAR YADAV | May 31, 2025 12:31 AM
Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिले की हेमगिर तहसील की बरपाली रेलवे साइडिंग में कोयला परिवहन को लेकर पुलिस, प्रशासन और ग्रामीणों के बीच पिछले चार महीने से गतिरोध बना हुआ है. गुरुवार को जब परिवहन कंपनी ने पुलिस की मदद से पुन: कोयला परिवहन करने की कोशिश की, तो यहां तनाव देखा गया. विधायक जोगेश कुमार सिंह समेत प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को जब पुलिस ने हटाना चाहा, तो ग्रामीणों ने पेड़ लगाकर सड़क जाम दिया.
अधीक्षण अभियंता ने उपजिलापाल को लिखा था पत्र, नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क पर कोयला परिवहन किया जा रहा है, वह ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी है और इस पर कोयला परिवहन पूरी तरह से अवैध है. विधायक श्री सिंह की शिकायत के आधार पर विभागीय अधीक्षण अभियंता ने खुद उप-जिलापाल को परिवहन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन बल प्रयोग कर उक्त सड़क पर कोयला परिवहन करने का प्रयास कर रहा है. विधायक सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और अलोकतांत्रिक है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो जेल जायेंगे, लेकिन अवैध कोयला परिवहन नहीं होने देंगे.
चार माह से जारी है कोयला परिवहन का विरोध
पुलिस ने विधायक जोगेश सिंह को हिरासत में लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है