Sundergarh News : मुख्यमंत्री के निर्देश पर विजिलेंस विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सुंदरगढ़ खनिज चोरी मामले की एसआइटी प्रमुख संजय कुमार कौशल के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है. पहले चरण में सतर्कता विभाग ने खनिज लूट से संबंधित दस्तावेज एकत्र करना शुरू किया है. विजिलेंस की टीम खनन चोरी की घटना के संबंध में सुंदरगढ़ जिलापाल द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट, खनन विभाग की विशेष प्रवर्तन टीम द्वारा ग्राउंड जीरो पर जांच के बाद सौंपी गयी रिपोर्ट, सुंदरगढ़ एसपी की गोपनीय रिपोर्ट, वन विभाग की रिपोर्ट के साथ ही चोरी की गयी वन भूमि किन कंपनियों को आवंटित की गयी, इससे संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है. कटक कार्यालय में यह कार्य शुरू हो गया है. एक बार यह काम पूरा हो जाये तो एसआइटी ग्राउंड जीरो पर पहुंच जायेगी. सभी रिपोर्टों का सत्यापन आठ टीम सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. खनन चोरी 20 वर्षों से चल रही थी. विजिलेंस यह भी सूची तैयार कर रही है कि इसमें कौन-कौन सरकारी अधिकारी, नेता और माफिया शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें