Sundergarh News : एसआइटी ने शुरू की सुंदरगढ़ में खनिज चोरी की जांच

पहले चरण में सतर्कता विभाग ने खनिज लूट से संबंधित दस्तावेज एकत्र करना शुरू किया है.

By SUNIL KUMAR JSR | May 26, 2025 11:07 PM
an image

Sundergarh News : मुख्यमंत्री के निर्देश पर विजिलेंस विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सुंदरगढ़ खनिज चोरी मामले की एसआइटी प्रमुख संजय कुमार कौशल के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है. पहले चरण में सतर्कता विभाग ने खनिज लूट से संबंधित दस्तावेज एकत्र करना शुरू किया है. विजिलेंस की टीम खनन चोरी की घटना के संबंध में सुंदरगढ़ जिलापाल द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट, खनन विभाग की विशेष प्रवर्तन टीम द्वारा ग्राउंड जीरो पर जांच के बाद सौंपी गयी रिपोर्ट, सुंदरगढ़ एसपी की गोपनीय रिपोर्ट, वन विभाग की रिपोर्ट के साथ ही चोरी की गयी वन भूमि किन कंपनियों को आवंटित की गयी, इससे संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है. कटक कार्यालय में यह कार्य शुरू हो गया है. एक बार यह काम पूरा हो जाये तो एसआइटी ग्राउंड जीरो पर पहुंच जायेगी. सभी रिपोर्टों का सत्यापन आठ टीम सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. खनन चोरी 20 वर्षों से चल रही थी. विजिलेंस यह भी सूची तैयार कर रही है कि इसमें कौन-कौन सरकारी अधिकारी, नेता और माफिया शामिल हैं.

मुख्यमंत्री ने दिये थे जांच के आदेश

22 कोयला खदानों से 2 करोड़ रुपए मूल्य का 9,843 टन कोयला निकाला गया :

इस्पात एवं खान विभाग ने बताया कि हेमगिर तहसील की 22 कोयला खदानों से करीब 2 करोड़ रुपए मूल्य का 9,843 टन कोयला निकाला गया है. इनमें से 14 खदानें गोपालपुर गांव में, तीन रतनसरा में और पांच भोगराकछार गांव में हैं. यह सभी अवैध खदानें वन भूमि पर थीं. जामकानी रिजर्व फॉरेस्ट एरिया और भोगराकछार गांव में अवैध रूप से खनन किया गया कोयला भी छिपा हुआ था. इसी तरह कोइड़ा तहसील में 50 अवैध मैंगनीज और लौह अयस्क खदानों का पता चला और 37 करोड़ रुपये से अधिक का अयस्क मिला. इन खदानों से 20,000 टन मैंगनीज और 1,200 टन से अधिक लौह अयस्क अवैध तरीके से निकाला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version