Rourkela News: दिन भर खिली रही धूप, शाम में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
Rourkela News: स्मार्ट सिटी में सोमवार शाम अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
By BIPIN KUMAR YADAV | May 5, 2025 11:34 PM
Rourkela News: स्मार्ट सिटी में सोमवार को मौसम में फिर एक बार बदलाव हुआ. शाम को अचानक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शनिवार को भी सुबह के समय आसमान में हल्के बादल देखे गये थे और शाम को जबरदस्त बारिश हुई थी. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना कर दिया. उमस और धूप के प्रभाव में कमी आने से बाजारों और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ी है.
अभी जारी रहेगा मौसम में बदलाव
पिछले एक सप्ताह से काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश, आंधी और तूफान की स्थिति बनी हुई है. बारिश लगातार हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान लगातार 40 डिग्री से नीचे चल रहा है. पिछले दिनों स्मार्ट सिटी का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिली है.
रेलवे स्टेशन की छत से गिरता रहा पानी, यात्री हुए परेशान
लाठीकटा : बिजली गुल रहने से परेशानी
रिहायशी इलाकों में घरों में घुसा बारिश का पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है