Rourkela News: महिला से छिनतई में तीन आराेपी गिरफ्तार, सोने की दो चेन व आठ लाकेट बरामद

Rourkela News: उदितनगर थाना अंचल में महिला से सोने की चेन छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 31, 2025 12:09 AM
an image

Rourkela News: उदितनगर थाना अंचल में महिला से सोने की चेन छिनतई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सोने की दो चेन व आठ लाकेट बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदितनगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम आइस फैक्ट्री निवासी सिबा सिंह (26), प्लांट साइट थाना क्षेत्र के मधुसूदनपल्ली निवासी शंकर प्रसाद (35) और ओल्ड स्टेशन रोड निवासी अब्दुल्ला (38) के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

13 जुलाई की सुबह हुई थी घटना, जांच में जुटी थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई की शाम 4:15 बजे हरिपुर बस्ती निवासी एकादसिया राणा की पत्नी मीना राणा ने उदितनगर थाना में चेन छिन्तई की लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने बताया कि 13 जुलाई की सुबह 5:10 से 5:30 बजे के बीच जब वह क्वार्टर संख्या एएम/18, बसंती कॉलोनी के पास अपनी ननद के साथ फूल तोड़ रही थीं. तभी एक बदमाश अचानक उनके पास आया और उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली. इसके बाद चोर थोड़ी दूरी पर इंतजार कर रहे एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. बुधवार को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और सामान की जब्ती के बाद पुलिस ने पीड़ित को उनकी सोने की चेन लौटा दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ प्लांट साइट, उदितनगर, झीरपानी व सेक्टर-19 थाना अंचल में मामले दर्ज हैं.

बरगढ़ : मोबाइल टावर से केबल तार चुराने के आरोप में पांच गिरफ्तार

बरगढ़ की सोहेला थाना पुलिस ने छुरियापाली स्थित एक मोबाइल टावर से केबल तार चोरी करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कर्मा सेठ, ताराकांत सेठ, सुरेश सेठ, मनोज कुमार बनछोर और आकाश महानंद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 700 मीटर केबल तार, चार मोबाइल फोन और एक इंडिगो कार जब्त की है. इस घटना की शिकायत एयरटेल कंपनी के टेक्नीशियन राजेंद्र पाइक ने थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version