Bhubaneswar News : ओडिशा के बलांगीर जिले में पत्रकार पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार
पत्रकार विजय प्रधान गांव में एक गार्ड वॉल के निर्माण में कथित गड़बड़ियों की जानकारी जुटा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया.
By SUNIL KUMAR JSR | May 26, 2025 10:38 PM
Bhubaneswar News :
ओडिशा पुलिस ने बलांगीर जिले के कुलथीपाली गांव में एक पत्रकार पर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी है. घटना शनिवार की है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार विजय प्रधान गांव में एक गार्ड वॉल के निर्माण में कथित गड़बड़ियों की जानकारी जुटा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया. आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन, माइक और अन्य उपकरण छीन लिया और गांव वालों के सामने ही उनका हाथ बांधकर पीटा. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में प्रधान द्वारा पुईंतला पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी शिकायत और वीडियो साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान अविनाश दलाई, आदित्य जेना, गुमरा नायक और एक नाबालिग के रूप में हुई है. बलांगीर के पुलिस अधीक्षक अभिलाष ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि इस घटना में निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार की भी संलिप्तता हो सकती है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है