Rourkela News: इस्पात हाट में शौचालय बंद, महिला सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों को हो रही परेशानी

Rourkela News: इस्पात हाट में शौचालय बंद होने से महिला सब्जी विक्रेताओं समेत स्थानीय दुकानदारों को परेशानी हो रही है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 5, 2025 11:31 PM
feature

Rourkela News: इस्पात हाट में शौचालय बंद पड़ा होने से महिला सब्जी विक्रेताओं समेत स्थानीय दुकानदारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कई बार शिकायत की गयी, लेकिन न तो आरएसपी की ओर से इस ओर ध्यान दिया जा रहा है, न ही प्रशासन की ओर से. पिछले दनों इस्पात हाट का परिदर्शन करने पहुंचे रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती से भी इसकी शिकायत की गयी थी. उन्होंने इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल का भरोसा दिया था, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.

एक माह से बंद पड़ा है सुलभ शौचालय

इस्पात हाट में गांव-देहात से आनेवाले महिला सब्जी विक्रेताओं समेत इस्पात हाट से सटी लक्ष्मी मार्केट के स्थानीय दुकानदारों की सुविधा के लिए यहां पर सुलभ शौचालय भी बनाया गया था. लेकिन सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखे जाने तथा इसके टूटी-फूटी हालत में होने के बाद भी मार्केट के लोग इसका इस्तेमाल करते थे. इसके एवज में यहां के संचालक द्वारा ज्यादा राशि की वसूली किये जाने की शिकायत भी कई बार दुकानदार कर चुके हैं. लेकिन करीब एक महीने से यह शौचालय बंद है. जिस कारण खासकर महिला सब्जी विक्रेताओं समेत मार्केट में दुकान चलानेवाली महिला दुकानदारों व कर्मचारियों को दिक्कतें हो रही हैं.

2014 में हुआ था इस्पात हाट का उद्घाटन

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की ओर से परिधीय विकास कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों से आनेवाले सब्जी विक्रेताओं के लिए सेक्टर-19 में सीमेंट के चबूतराें का निर्माण कराया गया था. इसका नाम इस्पात हाट रखा गया है. 24 जनवरी, 2014 को आरएसपी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी निदेशक गौरीशंकर प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया था. इस मार्केट को इस्पात हाट के साथ ही झारखंड मार्केट या निर्मल मुंडा इस्पात हाट के नाम से भी जाना जाता है. इस मार्केट में साफ-सफाई की व्यवस्था की देखरेख आरएसपी की ओर से की जाती है.

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही खिल्ली

आश्चर्य की बात तो यह है कि राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन से लेकर राउरकेला महानगर निगम की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर करोड़ों रुपयों की राशि खर्च की जा रही है. लेकिन सेक्टर-19 स्थित इस्पात हाट में कई दिनों से बंद पड़ा शौचालय तथा इस वजह से महिलाओं को हो रही दिक्कत से इस अभियान की खिल्ली उड़ती नजर आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version