Rourkela News: घंटों विलंब से चल रहीं राउरकेला से होकर चलने वाली ट्रेनें, यात्री हलकान, रेलवे को चिंता नहीं

Rourkela News: केंद्रीय रेल मंत्री आये दिन रेलवे में हो रहे विकास का गुणगान करते रहते हैं. लेकिन उनका मंत्रालय ट्रेनों को समय पर चलाने में विफल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:14 AM
an image

Rourkela News: भाजपा नीत राजग सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अक्सर अपनी रील्स में रेलवे में हो रहे विकास का गुणगान करते नजर आते हैं. खासकर रेल सेवा को बेहतर, सुविधाजनक व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे में लागू की जा रही नयी-नयी तकनीक की जानकारी वे देते रहते हैं. लेकिन ट्रेनों को उनके नियत समय पर चलाने में उनका मंत्रालय बुरी तरह से फेल रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसमें आश्चर्य की बात यह है कि रेलवे सुविधा केंद्र में केवल ट्रेनों के आने का समय ही बताया जाता है. यह कितनी लेट है, इसकी कोई जानकारी न तो एनाउंसमेंट में होती है, न ही सुविधा केंद्र के बोर्ड में.

घंटों विलंब से चलीं एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनें

ब्रजराजनगर : रेलवे की समस्याओं को लेकर सांसद ने की बैठक

राउरकेला स्टेशन में नये सीआइ ने पदभार संभाला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version