Sundergarh News : सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा ब्लॉक में भारी बारिश के कारण सोमवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी के घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बनदुई बागे (70) और दमानी सेठ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार काल्टा पुलिस चौकी के अंतर्गत लोहारतोडा गांव में बनदुई बागे अपने घर में सो रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण घर की मिट्टी की दीवार गिर गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहीं मोटू हनुमान गांव में भी मिट्टी के घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर दमानी सेठ की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें