Rourkela News: ग्रामीणों के हमले में दो आबकारी कर्मचारी व शराब भट्ठी के तीन कर्मी घायल

Rourkela News: राजगांगपुर में आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें आबकारी विभाग के दो कर्मचारियों समेत पांच घायल हुए हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 11:43 PM
feature

Rourkela News: राजगांगपुर ब्लॉक के कार्ला कानी गांव में एक अवैध देशी शराब बनाने व बेचने के अड्डे पर छापा मारने गयी आबकारी विभाग की टीम पर गुरुवार सुबह 40-50 ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें दो आबकारी कर्मचारियों सहित राजगांगपुर शराब भट्ठी के तीन कर्मी घायल हो गये. घायलों में दो को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. इस संबंध में गुरुवार सुबह करीब 10:15 बजे बड़गांव आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार बनुआ ने शिकायत दर्ज करायी है.

40-50 ग्रामीणों ने लाठी-डंडा व रॉड से किया हमला : आबकारी इंस्पेक्टर

शिकायत के अनुसार, आबकारी विभाग को सुबह 6:30 बजे सूचना मिली की कार्ला कानी गांव में नदी के किनारे अवैध देसी शराब बनायी जा रही है. इसे राजगांगपुर शहरी क्षेत्र में बेचा जाता है. सूचना मिलने के बाद मुन्ना सिंह, मनीष सिंह, लब्लेश सिंह और अन्य की निशानदेही पर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार बनुआ समेत राजगांगपुर आबकारी विभाग के अधिकारी संजीव कुमार शर्मा, राउरकेला आबकारी विभाग की सेटेलाइट यूनिट ओआइसी मंगल छत्रिया व अन्य अधिकारी व कर्मचारी की एक टीम ने राजगांगपुर थाना क्षेत्र के बगीचापड़ा कार्ला काली में संयुक्त छापेमारी करने गये थे. वहां गांव के 40-50 पुरुष और महिलाओं ने घातक हथियारों जैसे लोहे की छड़, प्लास्टिक पाइप, लाठी इत्यादि के साथ मौके पर आये और कर्मचारियों का विरोध किया. ग्रामीणों ने गाली-गलौज करने के साथ ही कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों और उनके साथ निशानदेशी के लिए गये कुछ अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें ओएपीएफ/77 एसके चंपिया को चोटें आयीं. साथ ही मुन्ना सिंह, मनीष सिंह और लब्लेश सिंह और कुछ अन्य कर्मचारियों को चोटें आयीं. इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी तरुण नाग, विष्णु नाग, रोहित बाग, सोनू, अरुण नाग, गोलू, राजीब बाग, सुनील, आकाश, कुना, सोहेत बाग और कार्ला कानी गांव की महिलाओं सहित अन्य करीब 40 से 50 ग्रामीणों ने आबकारी कर्मचारियों और उनके साथ आये अन्य लोगों पर जानलेवा हमला किया.

ग्रामीण भी शिकायत लेकर पहुंचे थाना, मारपीट से किया इनकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version