Rourkela News: ट्रैफिक मार्केट पार्किंग से दोपहिया चुरा रहे दो शातिर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
Rourkela News: बाइक चोरी की शिकायतों की जांच करते हुए पुलिस ने टैफिक गेट पार्किंग से बाइक चुरा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 5, 2025 12:54 AM
Rourkela News: स्मार्ट सिटी की ट्रैफिक गेट पार्किंग से लगातार हो रही चोरियों के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बाइक जब्त करने के साथ ही चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान गुरुद्वारा रोड निवासी शंभु राम और मालगोदाम निवासी मनु साहू के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पहले से अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को कोर्ट चालान किया है.
प्लांट साइट थाना में दर्ज करायी गयी थीं तीन शिकायतें
सेक्टर-6 निवासी सुजीत कुमार जयपुरिया ने 31 मई को प्लांट साइट थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी बाइक 29 मई को संस्कार गेट पार्किंग से चोरी हो गयी है. वहीं 30 जून को पावर हाउस रोड निवासी शिवशंकर साहू ने ट्रैफिक गेट पार्किंग से शाम साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे के बीच बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी तरह सेक्टर-20 मिश्रा खटाल निवासी संदीप प्रसाद ने प्लांट साइट थाना में 25 जून को शिकायत दर्ज करायी कि उनकी बाइक 24 जून को ट्रैफिक गेट पार्किंग से चोरी हो गयी है. तीनों मामलों की जांच कर रही पुलिस ने पाया कि वारदात को एक ही तरह से अंजाम दिया जा रहा है और ट्रैफिक गेट पार्किंग को ही निशाना बनाया जा रहा है. लगातार निगरानी के बाद दोनों शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर तीनों बाइक जब्त कर ली गयी है. रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी शंभू और मनु के खिलाफ प्लांट साइट, उदितनगर, टांगरपाली थानों में मामले दर्ज हैं.
राजगांगपुर : चोरी की तीन बाइक जब्त, चार गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है