Sambalpur News : मशरूम को लेकर विवाद में बुआ व बहन की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की

हत्या करने के बाद आराेपी ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया.

By SUNIL KUMAR JSR | July 23, 2025 12:20 AM
an image

Sambalpur News : बरगढ़ पुलिस जिला के पद्मपुर थाना क्षेत्र के पथुरी गांव में मशरूम को लेकर हुए विवाद में साेमवार को एक युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर बुआ व बहन की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आराेपी ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के अनुसार पथुरी गांव के निवासी शशिभूषण नाग उर्फ पुची और उसके बड़े भाई बिशिकेशन नाग के बीच मशरूम को लेकर विवाद हुआ था. बिशिकेशन नाग ने अपने खेत में मशरूम की खेती की थी, जिसे किसी ने चोरी से उठा लिया था. इसी बात को लेकर वे सोमवार को सुबह पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान शशिभूषण नाग के वहां पर आने से मशरूम चाेरी को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गयी. बहस इतनी बढ़ गयी कि शशिभूषण ने अचानक बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला करना चाहा. इस दौरान उसकी बुआ व बहन ने आकर बीच-बचाव का प्रयास किया. लेकिन उसने उन दोनों पर ही कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी शशिभूषण नाग खुद पद्मपुर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. सूचना मिलने पर पद्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version