Bhubaneswar News: रोजगार मेला में केंद्रीय मंत्री ने 204 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

Bhubaneswar News: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में रोजगार मेला में 204 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 11:34 PM
an image

Bhubaneswar News: राष्ट्र के विकास में युवा पीढ़ी की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. यह बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेला का उद्घाटन करते हुए कही. इस अवसर पर श्री प्रधान ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 204 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये और उनके जीवन के नये अध्याय की शुरुआत पर उन्हें और उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्र के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना उद्देश्य

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. यह मेला देश के 47 स्थानों पर आयोजित हुआ, जो प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत एक युवा शक्ति का देश है और युवाओं को सशक्त बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है. इस दृष्टिकोण से युवाओं के सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त अवसर प्रदान करना ही इस रोजगार मेला का मूल उद्देश्य है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब तक देशभर में रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये जा चुके हैं और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया.

ओडिशा में एक करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और मोदी सरकार की सफल नीतियों तथा कल्याणकारी योजनाओं के कारण देश के लगभग 25 करोड़ और ओडिशा के करीब एक करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं. देश में डिजिटल अर्थव्यवस्था, पूंजी निवेश, तकनीक, नवाचार और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में व्यापक प्रगति हुई है और भारत ने विश्व में एक नयी पहचान स्थापित की है.

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्राप्त करना है

श्री प्रधान ने कहा कि हमें युवाओं की नवाचार, कौशल और नेतृत्व क्षमताओं के बल पर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रेलवे विभाग में सर्वाधिक 143, भारतीय डाक विभाग में 36, वित्त विभाग में नौ, राजस्व विभाग में छह, गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीआरपीएफ व सीआइएसएफ में दो, शिक्षा मंत्रालय के तहत आइआइएसइआर ब्रह्मपुर और स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत एम्स भुवनेश्वर में 1-1 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version