Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार सुबह संबलपुर चिड़ियाघर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सहायता से संबलपुर चिड़ियाघर को राज्य का दूसरा नंदनकानन बनाया जायेगा. उन्होंने चिड़ियाघर के जीव और वनस्पति उद्यान का भ्रमण किया और लोगों से चिड़ियाघर की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा भी की.
चिड़ियाघर के कर्मचारियों को किया जायेगा प्रशिक्षित
श्री प्रधान ने चिड़ियाघर में नये जीव-जंतु लाने और चिड़ियाघर की समस्याओं को लेकर चिड़िया घर, वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि संबलपुर चिड़ियाघर को नंदनकानन की तर्ज पर नये स्वरूप में बनाने की योजना है. इसको और बड़े क्षेत्र में विकसित करने के साथ ही पर्यटकों के सुविधा का ध्यान रखा जायेगा. नगर में प्रकृति के प्रति नयी पीढ़ी को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा. चिड़ियाखाने में आने वाले पर्यटकों के साथ उत्तम व्यवहार रखने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
संबलपुर बनेगा ग्रीन सिटी, एक लाख पौधे लगाये जायेंगे
संबलपुर को दुर्गापाली रेलवे ओवरब्रिज की मिली सौगात
संबलपुर के दौरे पर आये केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को दुर्गापाली रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण 60 करोड़ 43 लाख और 78 हजार रुपये की लागत से किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से यह ओवर ब्रिज संबलपुर शहर को और अधिक सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पुल के निर्माण के बाद स्थानीय क्षेत्र में यातायात समस्या का समाधान हो सकेगा और सार्वजनिक परिवहन सुरक्षित और सुचारू हो जायेगा. आने वाले दिनों में डबल इंजन सरकार में संबलपुर एक समृद्ध शहर के रूप में विकसित होगा. सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. संचार एवं संबंधित बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जायेगा. संबलपुर में रिंग रोड बनेगा. शहर के भीतर आंतरिक सड़कों का निर्माण भी किया जायेगा. महानदी पर एक पुल बनाया जायेगा, जो बुर्ला और हीराकुद को जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संबलपुर शहर को एक बड़े निगम में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर श्री प्रधान ने राज्य और देश के लोगों को संबलपुर में भगवान शिव और माता पार्वती की दिव्य जोड़ी के अनूठे उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद