Jharsuguda news : आश्वासन के बाद सड़के से हटे ग्रामीण, 15 दिनों में शुरू होगा काम
सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने शुरू किया था आंदोलन
By SUNIL KUMAR JSR | July 16, 2025 11:59 PM
Jharsuguda news :
एक पखवाड़े के अंदर काम शुरू करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को अपना आंदोलन खत्म कर लिया है. गौरतलब है कि सड़क निर्माण की मांग की उपेक्षा से निराश झारसुगुड़ा जिले के किरमिरा ब्लॉक, अरदा पंचायत में धूतरा के निवासियों ने सड़क जाम कर आंदोलन शुरू कर दिया था. मंगलवार सुबह शुरू हुआ यह आंदोलन स्थानीय सरपंच के नेतृत्व में शुरू हुआ जिसमें महिलाओं, पूर्व ब्लॉक अधिकारियों और समिति सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. इस विरोध प्रदर्शन ने यातायात को बाधित कर दिया, जिससे कई फैक्ट्री के वाहन फंस गये और यात्रियों को असुविधा हुई. 2 जुलाई को ग्रामीणों ने सड़क किनारे कीचड़ में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था. लेकिन, इसका कोई असर नहीं पड़ा. उस प्रदर्शन के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स कंपनी के अधिकारियों ने जिला प्रशासन की मंजूरी से सड़क की मरम्मत का वादा किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 7 जुलाई को जिला कार्यालय में सार्वजनिक शिकायत सत्र के दौरान की गयी एक के बाद एक अपील भी बेनतीजा रही. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी थी. अपनी मांगों पर जोर देने के लिए ग्रामीणों ने तब तक नाकाबंदी जारी रखने का संकल्प लिया जब तक कोई समाधान नहीं निकल जाता. घंटों के व्यवधान के बाद, लोक निर्माण विभाग के उप-विभागीय अधिकारी आशीष लेंका ने हस्तक्षेप किया. प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मौसम में सुधार होने पर 15 दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा. इस आश्वासन के बाद बुधवार की सुबह ग्रामीण सड़क से हट गये. सड़क अवरोध के कारण भारी वाहनों को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है