Rourkela News: कोयलनगर की जेना बस्ती में नयी पाइपलाइन बिछाने के बाद से नहीं आ रहा पानी, लोग परेशान
Rourkela News: कोयलनगर की जेना बस्ती में पिछले दिनों नयी पाइपलाइन बिछाई गयी है. इसके बाद से पानी नहीं आने से लोगों में रोष देखा जा रहा है.
By BIPIN KUMAR YADAV | April 26, 2025 12:03 AM
Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइपलाइन बिछा कर पानी का कनेक्शन दिया गया है. कोयलनगर की जेना बस्ती में भी घर-घर जलापूर्ति के लिए 2022 में पाइपलाइन बिछाई गयी थी. पिछले दिनों इसके स्थान पर एक नयी पाइपलाइन बिछा दी गयी है, जिसके बाद से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है. इससे लोगों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
वर्ष 2022 में पाइपलाइन बिछाकर दिया गया था कनेक्शन
वर्ष 2022 में जेना बस्ती में पाइपलाइन बिछाकर पानी का कनेक्शन देने के साथ ही मीटर भी लगाया गया था. साथ ही प्रत्येक ग्राहक का आधार नंबर पानी के मीटर के साथ लिंक किया गया था. जिससे बस्ती के लोगों में उम्मीद जगी थी कि उनकी पानी की समस्या का समाधान हो जायेगा. इधर पिछले दिनों यहां नयी पाइपलाइन बिछाई गयी है, जिसके बाद से पानी नहीं आने की शिकायत लोगों ने की है. उनका कहना है कि इसे लेकर कई बार वाटको प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकला. कोयलनगर के पास झीरपानी थाना के पीछे स्थित इस बस्ती में 500 से ज्यादा लोगों की आबादी है. जिनमें से कुछ लोगों के पास व्यक्तिगत कुआं है. लेकिन यह कुएं फरवरी व मार्च के महीने में ही सूख जाते हैं. बस्ती के लोगों ने वाटको कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.
चुनाव के समय 24 घंटे पानी मिलने का दिया गया था भरोसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है